Advertisement

जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान के रवैये पर ये सोचते हैं बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे का कहना है कि मैं सांसद के नाते ये कहूंगा कि बिना किसी साक्ष्य के फांसी की सजा देना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पाकिस्तान ने सही निर्णय नहीं लिया तो पाकिस्तान अपने नक्शे से भी मिटा जाएगा.

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को जासूसी करने के आरोप में पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है. जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ भारत में जमकर आक्रोश है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वानी ने जाधव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान जो रवैया अपना रहा है, अब समय आ गया है कि उसके खिलाफ भारत कड़ी कार्रवाई करे. पाकिस्तान अगर जाधव को फांसी देने की कोशिश करता है तो भारत को पाकिस्तान के टुकड़े कर देने चाहिए और बलूचिस्तान को अलग देश घोषित कर देना चाहिए.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने के मुद्दे पर बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ जासूसी के सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है, तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि जाधव को बचाने के लिए भारत सरकार आउट ऑफ द वे जाकर काम करेगी.

पाकिस्तान के रवैये पर बीजेपी सांसदों की राय
लोकसभा में बीजेपी सांसद पीपी चौधरी का कहना है कि कुलभूषण जाधव को बिल्कुल गलत फंसाया जा रहा है. पाकिस्तान जो आतंक फैला रहा है उसका ध्यान बांटने के लिए जाधव के मामले में पाकिस्तान ने इस तरह की हरकत की है. भारत सरकार के विदेश मंत्री, गृह मंत्री और प्रधान मंत्री सभी जाधव को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि जितने बड़े से बड़े वकील लगाने की जरूरत पड़ेगी भारत सरकार वो सब करेगी. भारत सरकार पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक प्रेशर भी बनाएगी. क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि वो गलत कर रहा है.

Advertisement

अपने नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान
बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे का कहना है कि मैं सांसद के नाते ये कहूंगा कि बिना किसी साक्ष्य के फांसी की सजा देना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पाकिस्तान ने सही निर्णय नहीं लिया तो पाकिस्तान अपने नक्शे से भी मिटा जाएगा.

पाकिस्तान को भुगतना होगा खामियाजा
बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद ने कहा कि भारत की जनता यही मांगती है कि जाधव की जान बचाई जाए. यही सारे सांसद सोचते हैं, क्योंकि हमारा सम्मान खतरे में है. पाकिस्तान का ये बहुत बड़ा गलत कदम है और पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

कड़ा कदम उठा रही है सरकार
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि सरकार ने और पूरी संसद ने कहा है कि हम जाधव की रक्षा करेंगे. अब आगे देखिए सरकार इसके लिए क्या-क्या करती है. वहीं बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है, उस पर हर सांसद और पूरी संसद एकजुट है. जो पाकिस्तान ने किया वो बहुत ही गलत है. बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर और जाधव को बचाने को लेकर हमारी सरकार कड़ा कदम उठा रही है.

बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री राम कृपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाधव पर गलत आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाई गई है. विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा कदम उठाने का आस्वाशन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement