Advertisement

कुमार विश्वास ने किया चिंटू का बर्थडे का रिव्यू, बोले- चुस्त स्क्रीनप्ले, गमकता बिहार

फिल्म की बात करें तो मूवी की कहानी में बिहार के चिंटू और उसका परिवार इराक में फंसे हुए हैं. चिंटू के मां-बाप, बहन, नानी चिंटू के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं.

कुमार विश्वास कुमार विश्वास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

जी5 पर रिलीज हुई विनय पाठक की फिल्म चिंटू का बर्थडे इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी को रिव्यूज भी अच्छे मिल रहे हैं. अब मशहूर कवि कुमार विश्वास ने फिल्म का रिव्यू किया है. उन्हें फिल्म काफी पसंद आई है.

कुमार विश्वास ने किया चिंटू का बर्थडे का रिव्यू

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा- ग्लोबल लोकेशन, बड़े सितारे और सैकड़ों करोड़ खर्च करके विराट कूड़ा बनाने वालों को जी5 पर “चिंटू की बर्थडे” देखनी चाहिए. विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं का सामना करती विश्व की सबसे छोटी हैसियत की शानदार कहानी. चुस्त स्क्रीनप्ले, गमकता बिहार और गजब विनय पाठक और तिलोत्तमा शोम.

Advertisement

कोरोना से टली दीपवीर की फिल्म रिलीज, अब वायरल हो रहा रैपअप पार्टी का डांस

केदारनाथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़े दिखीं सारा अली खान, शेयर की थ्रोबैक फोटो

कुमार विश्वास अपनी बेबाक राय के लिए जानते हैं. कुछ समय पहले ही कुमार विश्वास ने भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में दिखाए गए किरदारों की बोली को लेकर नाराजगी जताई थी. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया था. कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था, "यूपी-बिहार की पृष्ठभूमि पर फिल्में-वेब सीरीज बनाने वाले मुम्बईया लेखकों को यह क्यूं लगता है कि भोजपुरी-अवधी-बृज-बुंदेली-मगही-अंगिका-वज्जिका सब एक ही हैं."

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की बात करें तो मूवी की कहानी में बिहार के चिंटू और उसका परिवार (2004) इराक में फंसे हुए हैं. चिंटू के मां-बाप, बहन, नानी चिंटू के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. ये चिंटू का 6th बर्थडे है. चिंटू इस बर्थडे को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है. पर चिंटू और उसके परिवार की पूरी प्लानिंग बीच में लटक जाती है. फिल्म में वेदांत छिब्बर, विनय पाठक, तिलोत्तमा शोम और बिशा चतुर्वेदी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement