बिहार चुनाव से पहले टूट जाएगी BJP-JDU की दोस्ती: लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि गुजरात में जेडीयू भी विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. जाहिर है गुजरात में जेडीयू का बीजेपी से कोई समझौता नहीं है. लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले में पेशी के लिए रांची जाते हुए पटना में कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए बुलाती है तो वो जरूर जाएंगे.

Advertisement
आजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

आजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरात की तरह बिहार में भी बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. लालू प्रसाद यादव के मुताबिक अगले चुनाव तक बीजेपी और जनता दल (यू) के बीच गठबंधन नहीं रहेगा. क्योंकि बीजेपी नीतीश कुमार की जनता दल यू को सीट ही नहीं देगी. दोनों अगल-अगल चुनाव लड़ेंगे.

लालू यादव ने कहा कि गुजरात में जेडीयू भी विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. जाहिर है गुजरात में जेडीयू का बीजेपी से कोई समझौता नहीं है. लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले में पेशी के लिए रांची जाते हुए पटना में कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए बुलाती है तो वो जरूर जाएंगे. लालू यादव ने कहा कि जितने भी बीजेपी शासित राज्य हैं, सबकी हालत खराब है. सब जगह मारकाट मची हुई है. उन्होंने कहा कि वो गुजरात के लोगों से कहेंगे कि नरेंद्र मोदी को गुजरात से भी भगाओं कितना पाप लेंगे अपने सर पर.

Advertisement

लालू यादव ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह पर काला दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की कमर तोड़ दी है. ऐसे में 8 नवंबर को आरजेडी रैली करेगी और इसका देश व्यापी विरोध किया जाएगा. जिसमें विपक्ष की सभी पार्टियां शामिल होंगी.

जहरीली शराब से हुई मौत पर बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है. पुलिस पैसे कमाने में लगी है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. ट्रक का ट्रक शराब बिहार आ रहा है. पुलिस माल बनाने में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement