Advertisement

घर पर कर रहे हैं न्यू ईयर पार्टी, तो ये पांच काम करके बनाएं यादगार

अगर आप भी इस बार घर में रहकर ही नए साल की पार्टी करने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पार्टी को यादगार बना सकेंगे.

नए साल की पार्टी नए साल की पार्टी
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

साल 2017 को विदा होने में कुछ ही समय बाकी है. लोग गुजरते साल की यादों को सहेजते हुए पूरे जोश के साथ नए साल के स्वागत के लिए तरह-तरह की तैयारियों में जुट गए हैं. जहां कुछ लोग बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाते हैं वहीं कुछ लोग घर में रहकर ही नए साल का स्वागत करते हैं. अगर आप भी इस बार घर में रहकर ही नए साल की पार्टी करने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पार्टी को यादगार बना सकेंगे.

Advertisement

ऐसे बनाए पार्टी को यादगार

1. लाइटिगं के बिना किसी भी पार्टी में रोनक नहीं आती. जब पार्टी नए साल की हो तो लाइटिंग पर खास ध्यान दें. बाजार में तरह-तरह के कैंडल, लैंप और डिस्को लाइट्स मौजूद हैं. इन लाइट्स के साथ डिस्कों लाइट्स जरूर लगाएं. इससे पार्टी का माहौल डबल हो जाएगा. साथ ही आप रंग बिरंगी मोमबत्तियों से भी घर को डेकोरेट कर के पार्टी की रोनक को बढ़ा सकते हैं.

...तो इसलिए 'न्यू ईयर रिजोल्यूशन' पूरा करने से चूक जाते हैं लोग

2. पार्टी में आए मेहमानों के बैठने के लिए खास इंतजाम करें. आप बीन बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसके साथ कलरफुल कुशन, रंग बिरंगी चेयर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. सेल्फी के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती. अपनी सेल्फी को ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए घर कि किसी एक दिवार को अलग और नए अंदाज में सजाए. अपनी सेल्फी को रोमांचिक और यादगार बनाने के लिए इस दिवार के आगे सेल्फी क्लिक करें.

Advertisement

4. म्यूजिक और डांस के बिना पार्टी का मजा नहीं आता. म्यूजिक पार्टी के मूड को एनर्जेटिक बनाता है. पार्टी के लिए म्यूजिक का चयन पहले ही कर लें. ताकि पार्टी के दिन म्यूजिक की कंफ्यूजन में आपका समय ना बर्बाद हो जाए.

 जब पड़ने लगे रिश्ते में दरार, तो ऐसे कराएं पार्टनर को प्यार का अहसा

5. पार्टी में खाने का इंतेजाम न्यू ईयर को ध्यान में रखकर ही करें. इस बात का ध्यान रखें कि खाना टेस्टी हो और सबकी पसंद अनुसार ही हो. ताकि पार्टी में आए गेस्ट का मूड खराब ना हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement