Advertisement

मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत का इंतजार: हसीना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली यात्रा के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों पर सफल बातचीत होने की उम्मीद है.

शेख हसीना शेख हसीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली यात्रा के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों पर सफल बातचीत होने की उम्मीद है.

माकपा के नवनिर्वाचित महासचिव सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात के दौरान हसीना ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर होने से लोगों को फायदा होगा. दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब एक घंटा चली और हसीना ने भू सीमा समझौते का पूर्ण रूप से समर्थन करने के लिए माकपा का आभार जताया.

Advertisement

हसीना ने कहा कि उनका देश क्षेत्र के लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए भारत एवं अपने सभी पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग को और गहराई प्रदान करने को उत्सुक है.

इससे पहले इस महीने की शुरूआत में भारतीय संसद ने एक ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक पारित किया था, जिसका मकसद बांग्लादेश के साथ भारत के 41 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझाना था. यह विधेयक 1974 के भारत. बांग्लादेश भू सीमा समझौते को क्रियान्वित करेगा जो दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 161 एन्क्लेव के आदान प्रदान का प्रावधान करता है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement