Advertisement

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर कि तुम...

प्यार भरे संदेश भेजने के लिए भले ही अब वाट्सऐप और ऐसी तमाम हाईटेक सुविधाएं हों लेकिन पुराने समय के इस तरीके को आज भी सबसे बेहतरीन माना जाता है.

प्रेम पत्र लिखकर करें प्यार का इजहार प्रेम पत्र लिखकर करें प्यार का इजहार
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

इस बात से तो हम और आप इनकार ही नहीं कर सकते हैं कि आज से कुछ साल पहले तक प्यार के इजहार का जो तरीका हुआ करता था, उसमें अब काफी बदलाव आ चुका है.

पहले के प्यार में आज की तुलना में कहीं अधिक मासूमियत हुआ करती थी. उदाहरण के तौर पर उस समय की फिल्मों को देख लीजिए. उस वक्त की फिल्मों को देखकर और आज की फिल्मों में प्यार के इजहार करने के तरीके को देखकर अंतर साफ नजर आता है.

Advertisement

बीते समय में जहां प्यार के इजहार लिए लोग प्रेम पत्र लिखा करते थे वहीं आज वाट्सऐप और चैट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. उस दौर में प्रेम पत्र लिखना और फिर उसे सहेली के हाथ भिजवाना, प्यार के इजहार का यही एक तरीका था. प्रेम पत्र लिखना थोड़ी धीमी प्रकिया तो जरूर थी लेकिन आज के किसी भी विकल्प से कहीं अधिक कारगर थी.

प्रेम पत्र लिखकर आप वाकई अपने प्रिय को ये समझा सकते हैं कि आपके दिल में क्या चल रहा है. यह मानी हुई बात है कि किसी से जोर-जोर से चिल्लाकर प्यार का इजहार करने से बेहतर है कि आप प्रेम भरे शब्दों की मदद लें और खत लिखें.

आज के युवाओं के मन में अक्सर ये सवाल उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं कि जिन बातों को हम कहकर बता सकते हैं, उन्हें लिखकर समझाने की क्या जरूरत. पर आप जानते हैं लिखने के दौरान आपका दिमाग नहीं, आपका दिल आपको कमांड देता है और जब बात दिल से निकलेगी तो दिल तक पहुंचेगी ही.

Advertisement

विशेषज्ञों की मानें तो प्रेम पत्र लिखना दरअसल प्यार के इजहार का सबसे बेहतरीन तरीका है. अगर आपको भी किसी से प्यार का इजहार करना है और आपको ये नहीं समझ आ रहा कि कैसे प्यार का इजहार करें, तो प्रेम पत्र लिखने से बेहतर शायद ही कुछ हो. अगर आपके मन में अब भी कुछ शंकाएं हैं तो ये बातें आपकी उलझन को दूर करने में मददगार साबित हो सकती हैं: 

1. भावनाओं को लिखकर ही सबसे बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता है
विशेषज्ञ मानते हैं कि किसी से बोलकर प्यार का इजहार करने के दौरान हम कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं पर भूल जाते हैं. लेकिन लिखने के दौरान हम अपनी सारी भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त कर सकते हैं. वो भी मीठे शब्दों के साथ.

2. प्यार जताने का सहज तरीका
प्यार में जितनी सादगी हो, वह उतना ही खूबसूरत हो जाता है. किसी के प्रेम पत्र का इंतजार करना, उसकी खुशबू को महसूस करना, ये सबकुछ जितना सादा है और उतना ही कारगर भी.

3. शब्द कभी मरते नहीं
प्रेम पत्र एक ऐसी चीज हैं जिन्हें आप सालों-साल सहेजकर रख सकते हैं. ये आपके प्यार को हमेशा नया बनाए रखते हैं. आप समय-समय पर उन खतों को निकालकर, प्यार की उस पहली पहल को याद कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement