Advertisement

नेपाल में खत्म हुआ मधेशी आंदोलन, खुली भारत से लगी सीमा

पांच महीने से भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे गतिरोध में राहत हुई है. नेपाल को पेट्रोलियम, दवाई और दूसरे जरूरी सामानों की आपूर्ति बहाल हो गई है.

नेपाल को पेट्रोलियम, दवाई जैसे जरूरी सामानों की आपूर्ति बहाल नेपाल को पेट्रोलियम, दवाई जैसे जरूरी सामानों की आपूर्ति बहाल
केशव कुमार
  • काठमांडू,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

नेपाल में लंबे समय से जारी मधेशी आंदोलन सोमवार को खत्म हो गया. इसके साथ ही पांच महीने से भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे गतिरोध से राहत मिल गई है. नेपाल को पेट्रोलियम, दवाई और दूसरे जरूरी सामानों की आपूर्ति बहाल हो गई है. देश में बने नए संविधान में सुधार की मांग लेकर मधेशी लोग आंदोलन कर रहे हैं.

मांग पूरी होने तक होगा दूसरा आंदोलन
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट के नेताओं ने अपने बैठक के बाद कहा कि नेपाल और यहां की जनता बुरा दौर देख रही है. इस वजह से चल रहे प्रदर्शनों, हड़ताल, सीमा पर बंदी, सरकारी दफ्तरों पर तालाबंदी आदि को वापस लिया जा रहा है. वैसे हमारी मांग पूरी होने तक हम आंदोलन को जारी रखेंगे. फ्रंट ने कहा कि उन्होंने मशाल रैली, लाठी रैली और जिला मुख्यालयों पर वोट इकट्ठा करने का अभियान जारी रखेंगे.

Advertisement

भारत आएंगे प्रधानमंत्री केपी ओली
आंदोलन खत्म हो जाने के बाद अब नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली 19 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आएंगे. नए प्रधानमंत्री के बतौर यह उनका पहला विदेश दौरा भी होगा. नेपाल की मदेशी जनता भारतीय मूल की मानी जाती है. नए बने संविधान में खुद के साथ भेदभाव बरते जाने के खिलाफ इस समुदाय ने आंदोलन छेड़ रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement