Advertisement

नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी प्रताप हाजरा गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एटीएस ने 2017 में सनबर्न संगीत समारोह में हमले की साजिश रचने वाले मोस्ट वांटेड आरोपी प्रताप हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है.

नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी था मोस्ट वांटेड (प्रतीकात्मक तस्वीर) नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी था मोस्ट वांटेड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

  • सनातन संस्था से जुड़ा हुआ था आरोपी प्रताप हाजरा
  • पश्चिम बंगाल के नैनापुर से एटीएस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी प्रताप हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी.

एटीएस को हथियार बरामदगी और 2017 में सनबर्न संगीत समारोह में हमले की साजिश रचने के मामले में इस व्यक्ति की तलाश थी. प्रताप हाजरा सनातन संस्था से जुड़ा हुआ था. उसे पश्चिम बंगाल के नैनापुर से गिरफ्तार किया गया. वह इस मामले में वाटेंड था.

Advertisement

प्रताप हाजरा को 20 जनवरी को दक्षिण परगना जिला पश्चिम बंगाल में धर दबोचा गया. इस ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी मदद की. हाजरा को मुंबई ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है.

यह भी पढ़ें: दाभोलकर केस: संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल

अब तक 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी

आरोपी को एक कोर्ट के सामने पेश भी किया गया, कोर्ट ने आरोपी को 30 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया है. अब तक इस मामले में एटीएस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की है.

क्या है नालासोपारा लिंक?

देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर जाने वाली मुंबई के नालासोपारा में एटीएस ने छापेमारी के दौरान 10 अगस्त 2018 भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे. जहां से बम बरामद हुआ था, वहीं बम बनाने की सामग्री भी मिली थी. दावा किया गया था कि इन हथियारों से महाराष्ट्र में दहशत फैलाने की तैयारी चल रही है. पुलिस जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement