Advertisement

विधायकों के खोने का डर, जल्द सरकार बनाना चाहती हैं कांग्रेस, शिवसेना, NCP

सूत्रों के अनुसार, न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के घोषणापत्र पर आधारित है. एनसीपी और कांग्रेस के घोषणापत्र में जो भी बातें हैं उसे शिवसेना स्वीकार करेगी. तीनों दल सरकार बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं और चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द हो.

मुंबई में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक (फाइल फोटो-ANI) मुंबई में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक (फाइल फोटो-ANI)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

  • शिवसेना और कांग्रेस चाहती हैं कि जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए
  • सीएमपी में शिवसेना का वादा-10 रुपये में भोजन का उल्लेख नहीं

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच पार्टियों की ओर से सरकार बनाने की कोशिश जारी है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी जल्द से जल्द राज्य में सरकार बनाना चाहती हैं और इसके लिए लगातार तीनों ही पार्टियों में बातचीत चल रही है. तीनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सूत्रों ने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस चाहती हैं कि जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए क्योंकि उनके विधायक खतरे में हैं. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों से संपर्क किया जा रहा है और इसलिए पार्टियां अपने विधायकों को लेकर असुरक्षित हैं.

Advertisement

वहीं तीनों दलों ने साफ किया है कि सरकार केवल और केवल सीएमपी पर चलेगी न कि विचारधाराओं पर.कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि शिवसेना की हिंदुत्व विचारधारा से पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है.

घोषणापत्र पर आधारित है सीएमपी

सूत्रों के मुताबिक, सीएमपी तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के घोषणापत्र पर आधारित है. एनसीपी और कांग्रेस के घोषणापत्र में जो भी बातें हैं उसे शिवसेना स्वीकार करेगी. कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि तीनों दल सरकार बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं और चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द हो. कांग्रेस और शिवसेना अपने विधायकों के लिए बहुत चिंतित हैं. पार्टी छोड़ने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.  दिलचस्प बात यह है कि एनसीपी चीफ शरद पवार को पूरा भरोसा है कि उनकी पार्टी का कोई भी विधायक उन्हें नहीं छोड़ेगा.

Advertisement

सोनिया को जानकारी देंगे अहमद पटेल

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सोनिया गांधी और अहमद पटेल के बीच बैठक होने वाली है. पटेल सोनिया गांधी को सीएमपी के बारे में बताएंगे. सोनिया गांधी को सरकार बनाने को लेकर जारी प्रयासों की भी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद ही सोनिया गांधी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. पवार से मुलाकात से पहले सोनिया गांधी हर पहलू पर पूरी जानकारी लेना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement