Advertisement

JK: कुपवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोला-बारूद के साथ आतंकी गिरफ्तार

बरामद सामान में 8 एके रायफल, 9 पिस्टल, गोला-बारूद और ग्रेनेड शामिल हैं. हथियारों की बरामदगी कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में की गई. इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लश्कर आतंकी घाटी में ला रहे थे ताकि कुछ युवकों को बहका कर उन्हें दहशतगर्दी की दुनिया में झोंका जा सके.

पुलिस ने हथियारों के साथ आतंकी गतिविधि में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है (फोटो-अशरफ वानी) पुलिस ने हथियारों के साथ आतंकी गतिविधि में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है (फोटो-अशरफ वानी)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • कुपवाड़ा पुलिस ने निसार अहमद को गिरफ्तार किया
  • कबीर लोन के घर पर 6RR के साथ पुलिस की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां सोपोर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. इसके साथ ही रात में करीब 11.30 बजे सोपोर पुलिस की एसओजी और कुपवाड़ा पुलिस ने निसार अहमद मीर को गिरफ्तार किया. इसकी उम्र 31 साल बताई जा रही है. उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के जुर्म में पकड़ा गया है.

Advertisement

पूछताछ के आधार पर कबीर लोन के घर पर 6RR के साथ पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी ली. कबीर लोन 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. लोन से प्राप्त इनपुट के आधार पुलिस ने कुपवाड़ा में कार्रवाई की और गोला-बारूद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बरामद सामान में 8 एके रायफल, 9 पिस्टल, गोला-बारूद और ग्रेनेड शामिल हैं. हथियारों की बरामदगी कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में की गई. इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लश्कर आतंकी घाटी में ला रहे थे ताकि कुछ युवकों को बहका कर उन्हें दहशतगर्दी की दुनिया में झोंका जा सके.

ये भी पढ़ें: CAA प्रोटेस्टः ISIS के संपर्क में था जम्मू कश्मीर का दंपति, NIA करेगी जांच

इससे पहले रविवार को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लगभग 7.50 बजे आतंकवादियों ने पुलवामा के मुख्य चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के संयुक्त नाके पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड सड़क किनारे गिर गया और उसमें विस्फोट नहीं हुआ. बाद में एक बम निरोधक दस्ते ने इस बम को निपटा दिया. ग्रेनेड फटने से बच गया इसलिए बड़ी घटना होते-होते बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: विदेश से लौटे डॉक्टर दंपति कर रहे थे लोगों का इलाज, किए गए आइसोलेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement