
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का गाना छैय्यां-छैय्यां बॉलीवुड के सबसे दमदार और एवरग्रीन गानों में से एक है. साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' के इस गाने पर मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान ने परफॉर्म किया था. पूरा गाना चलती ट्रेन पर शूट हुआ था और ये गाना आज भी लाखों लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है. रीमिक्स और रीमेक्स की होड़ वाले दौर में शायद मलाइका को डर है कि इस गाने का भी रीमिक्स ना बन जाए.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कहा, "ये गाना जब चलता है तो आप खड़े होकर डांस करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. ये एक बहुत ही आइकॉनिक गाना है. जब मैंने गाने की शूटिंग की थी तब उस दौर में कोरियोग्राफर गीता कपूर, फराह खान को असिस्ट कर रही थीं. टेरेंस लुईस मुझे सिखाया करते थे और इस गाने के डांस में मुझे गीता ने असिस्ट किया था. ये बहुत अच्छा था. हमें लगा कि चलो बस करते हैं."
मलाइका ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ रीमिक्स कमाल के होते हैं और आज के बच्चों के हिसाब से बनाए जाते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको छूना भी नहीं चाहिए. उन्हें आपको वैसे ही रहने देना चाहिए.'' मलाइका जल्द ही इंडियाज बेस्ट डांसर को टेरेंस और गीता के साथ जज करती नजर आएंगी. ये शो 29 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा.
प्रेरणा की मौत के पीछे मिस्टर बजाज का है हाथ? अनुराग की बहन ने दिया हिंट
रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है
पहली बार करेंगी ऐसा डांस शो
मलाइका ने कहा, "मैंने कभी कोई सोलो डांस शो नहीं किया है. मैंने सेलेब्रिटी बेस्ड डांस शो किए हैं. मैंने बहुत तरह के शोज किए हैं जैसे सिंगिंग और कॉमेडी. ये पहली बार है जब मैं इस तरह के शो में काम करने जा रही हूं."
aajtak.in