Advertisement

स्वाइन फ्लू के मद्देनजर दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी लगे: मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के भीतर देखे-सुने जाने वाले स्वाइन फ्लू के मद्देनजर मेडिकल इमरजेंसी की मांग की है. वे  कहते हैं कि सरकार को जनता समाधान के लिए चुनती ह. सरकार से जनता जानमाल सुरक्षा की अपेक्षा करती है. वे दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जानलेवा साबित होने की बात कह रहे हैं.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के भीतर देखे-सुने जाने वाले स्वाइन फ्लू के मद्देनजर मेडिकल इमरजेंसी की मांग की है. वे  कहते हैं कि सरकार को जनता समाधान के लिए चुनती ह. सरकार से जनता जानमाल सुरक्षा की अपेक्षा करती है. वे दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जानलेवा साबित होने की बात कह रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस बीच दिल्ली में जहां स्वाइन फ्लू से 47 लोग मरे वहीं सीवर मे 10 मजदूरों की जान चली गई. वे कहते हैं कि दिल्ली वासियों की मौतों पर सरकार की खामोशी उनकी संवेदनहीनता बयां करने के लिए काफी है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि एक हजार से अधिक दिल्ली वासी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बीमारी से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. निर्दोष दिल्लीवासियों की जान पर बन आयी है. केजरीवाल सरकार रोकथाम के बजाय सिर्फ कोरे राजनैतिक बयान दे रही है. वे कहते हैं कि स्वाइन फ्लू ने महामारी का रूप ले लिया है. इससे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को संवेदनहीन केजरीवाल सरकार के भरोसे नही छोड़ा जा सकता. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश माननीय उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग करती है कि स्वाइन फ्लू जैसी महामारी की रोकथाम के लिए दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी लागू की जाये. महामारी से निपटने के  लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किये जाएं.

वे अंत में कहते हैं कि न्यायालय के आदेश के खिलाफ मजदूरों से सीवर की सफाई करायी जा रही है. इस वजह से लगातार मजदूरों की मौतें हो रही हैं. वे मजदूरों की मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी कहते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement