Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला पर हैरेसमेंट का आरोप, सपोर्ट में आए मनवीर गुर्जर बोले- रिश्तों में नमक जरूरी

हेटर्स को कहना है कि सिद्धार्थ ने शहनाज को हैरेस किया. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को ट्रोल होता देख सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है.

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती सबसे अनोखी है. वे एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं, मस्ती करते हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे पर हाथ भी चलाते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपना घुटना शहनाज के पेट पर रखा और पूरे फोर्स के साथ शहनाज के दोनों हाथों को लॉक कर उन्हें नीचे गिराया था. इस दौरान शहनाज दर्द से चिल्ला रही थीं. ये घटना देखने के बाद सिद्धार्थ को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

मनवीर गुर्जर ने किया सिद्धार्थ का सपोर्ट

हेटर्स को कहना है कि सिद्धार्थ ने शहनाज को हैरेस किया. वे अपनी दोस्त शहनाज को यातना देते हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को ट्रोल होता देख सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है. मनवीर ने लिखा- ना तो शहनाज गिल दिल पर लेती है और ना सिद्धार्थ शुक्ला दिल पर लेता है. तो आप फैंस लोग क्यों दिल पर लेते हो. ये सॉरी और थैक्यू से उपर की चीज है इसलिए चिल करो और सिडनाज की जर्नी को एंजॉय करो. रिश्तों में नमक भी जरूरी है.

दूसरी तरफ गौहर खान ने भी इस वाकये पर ट्वीट किया था. एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए गौहर खान ने लिखा- अगर आप शो देख रहे हो तो शहनाज ही सिद्धार्थ शुक्ला को ये सब करने के लिए बढ़ावा दे रही है. वो सिद्धार्थ को थप्पड़ मार रही है, फिर उसी समय उससे गले मिल रही है. मुझे लगता है इंसान की इज्जत खुद उसके हाथों में होती है. क्यों किसी को इसके लिए इजाजत देना?

Advertisement

बीते एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई जारी दिखी. सिद्धार्थ ने शहनाज से साफ कहा कि उनके दो चेहरे हैं. वो उन लोगों के साथ बैठ रही हैं जिन्होंने उनके बारे में गलत बातें कही. सिद्धार्थ ने कहा कि अब इस समय वे शहनाज को पसंद नहीं कर रहे हैं और उनसे बात नहीं करना चाहते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement