Advertisement

कंडोम के मुद्दे पर प्राइवेट कंपनी ने केंद्र को हाईकोर्ट में घसीटा

एक कंडोम निर्माता कंपनी ने केंद्र को दिल्ली हाईकोर्ट में घसीटते हुए यह शंका जाहिर की है कि टेंडर प्रोसेस में बाकियों को पछाड़ने के बावजूद उसे 10 करोड़ से ज्यादा कंडोम की आपूर्ति के अनुबंध से वंचित किया जा सकता है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

एक कंडोम निर्माता कंपनी ने केंद्र को दिल्ली हाईकोर्ट में घसीटते हुए यह शंका जाहिर की है कि टेंडर प्रोसेस में बाकियों को पछाड़ने के बावजूद उसे 10 करोड़ से ज्यादा कंडोम की आपूर्ति के अनुबंध से वंचित किया जा सकता है.

इस मामले में निजी कंपनी ने सरकार के पिछले साल के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें उसने निजी कंपनी की ‘सफल बोली’ को नजरअंदाज करते हुए एक सार्वजनिक क्षेत्र निगम (पीएसयू) को कंडोम की आपूर्ति में शामिल करने का फैसला किया था.

Advertisement

उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में केंद्र को निर्देश दिए कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मान्यता प्राप्त समाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जाने वाले पुरूष गर्भ निरोधकों की आपूर्ति की निविदा प्रक्रिया रद्द न करे. उसने कहा कि अंतरिम आदेश निविदा के आड़े नहीं आएगा.

कोर्ट एमएचएल हेल्थकेयर लिमिटेड नामक निजी कंपनी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस याचिका में कंपनी ने शंका जाहिर की थी कि पिछले साल की तरह केंद्र इस बार भी पूरी प्रक्रिया रद्द कर सकता है.

न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ ने कहा, 'यह याचिका याचिकाकर्ता ने इस शंका के आधार पर दायर की है कि हर बार, जब निविदा निकाली जाती है, तब वह एल 1 (सबसे कम कीमत पर आपूर्ति का प्रस्ताव देने वाला) होता है और फिर निविदा खारिज कर दी जाती है. इस बार भी निविदा के खारिज कर दिए जाने के संशय के साथ वह कोर्ट के समक्ष आया है. इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख तक निविदा रद्द करने संबंधी कोई आदेश पारित नहीं किए जाने चाहिए.'

Advertisement

कोर्ट ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से भी कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर इस याचिका पर अपना एक जवाबी हलफनामा दे. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 14 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया.

पीठ ने उस एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) को नोटिस जारी किया, जिसे पिछले साल निविदा रद्द होने के बाद कंडोम आपूर्ति का ऑर्डर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया था.

एमएचएल का पक्ष कोर्ट में रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डी. कृष्णन ने कहा कि पिछली बार भी सरकार ने आपूर्ति की निविदा एक सरकारी एजेंसी को निजी कंपनी द्वारा प्रस्तावित कीमत की तुलना में कहीं 'ऊंचे दाम' पर दे दी थी.

एमएचएल ने कहा कि पिछली बार भी वह गर्भनिरोधकों की आपूर्ति के लिए 'शीर्ष बोलीकर्ता' थी. मंत्रालय ने निविदा रद्द कर दी थी और ऑर्डर एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को दे दिया गया था. एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को यह ऑर्डर प्रति 100 पीस के लिए 180.77 रू की कीमत पर 20 करोड़ कंडोम की आपूर्ति के लिए दिया गया था.

पीठ ने कहा कि वह सभी प्रतिवादियों द्वारा इस याचिका पर जवाबी हलफनामे दायर किए जाने के बाद मामले के गुण-दोष के आधार पर इसकी सुनवाई करेगी.

Advertisement

पिछले साल सात नवंबर को केंद्र ने कोर्ट को बताया था कि उसने पुरूष गर्भ निरोधकों की आपूर्ति की निविदा रद्द कर दी है और नई प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement