Advertisement

6th Gen इंटेल प्रोसेसर वाला है Microsoft का पहला लैपटॉप Surface Book

मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 डिवाइस इवेंट में कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया. इस डिवाइस को Surface Book का नाम दिया गया है. हालांकि यह टैबलेट की तरह भी काम करेगा.

Surface Book Surface Book
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

मंगलवार को हुए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 डिवाइस इवेंट में कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया. इस डिवाइस को Surface Book का नाम दिया गया है. हालांकि यह टैबलेट की तरह भी काम करेगा.

माइक्रोसॉफ्ट के इस 2In1 डिवाइस में 13.5 इंच का 3000x2000p टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. ग्राफिक्स के मामले में यह लैपटॉप काफी शानदार होगा. माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह लैपटॉप काफी पॉवरफुल होगा.

क्या हैं खास फीचर्स
इसमें Intel 6th जेनेरेशन Core i सीरीज का प्रोसेसर लगा है. वहीं इसमें 16GB तक रैम मिलेगा. ग्राफिक्स के लिए इस डिवाइस में Nvidia GeForce ग्राफिक्स कार्ड लगा है.

इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसे आप 360 डिग्री तक मोड़ सकते हैं. इस लैपटॉप का CPU इसकी स्क्रीन में ही फिट है और GPU इसके कीबोर्ड में लगा है. इसी वजह से यह लैपटॉप पॉवरफुल होने के साथ काफी स्लीक भी है.

यह भी पढ़ें: Toshiba का सस्ता 2 In 1 लैपटॉप लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह 12 घंटे का बैकअप देगा जो Apple Macbook Pro से ज्यादा है. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इसका कीबोर्ड दूसरे लैपटॉप के मुकाबले बेहतर होगा. यह लैपटॉप 5 इंच के ट्रैकपैड और 3.0 USB पोर्ट से लैस होगा.

जाहिर है, इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Windows10 ही होगा. अमेरिका में इस डिवाइस की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी जहां इसकी कीमत $1,499 (लगभग 97,802 रुपये) रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement