Advertisement

देवेन्द्र फड़नवीस का हनीमून पीरियड है, डिलीवर तो हमें करना है: हरीश रावत

एजेंडा आजतक के इस सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बीच कई मुद्दों पर गर्मागर्म बहस हुई. दोनों ही नेता अपने दल की तरफदारी करते नजर आये. हरीश रावत ने कांग्रेस का बचाव किया, तो देवेन्द्र फड़नवीस केन्द्र सरकार के प्रवक्ता के तौर पर बोलते नज़र आये.

Devendra fadnavis and Haris Rawat Devendra fadnavis and Haris Rawat
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

एजेंडा आजतक के इस सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बीच कई मुद्दों पर गर्मागर्म बहस हुई. दोनों ही नेता अपने दल की तरफदारी करते नजर आये. हरीश रावत ने कांग्रेस का बचाव किया, तो देवेन्द्र फड़नवीस केन्द्र सरकार के प्रवक्ता के तौर पर बोलते नज़र आये.

1. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी ही साफगोई के साथ एक सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार आने से राज्य की सरकार पर कोई फर्क नही पड़ा, लेकिन कहीं ना कहीं एक अनिश्चितता बनी हुई है.

Advertisement

2. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मंच पर पहले सवाल के जवाब में ही मोदी की तारीफ की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि मोदी विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं.

3. योजना आयोग को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे से अलग राय रखी. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई सवाल उठाए.

4. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, एजेंडा आजतक के मंच पर केन्द्र सरकार की तरफदारी में खुल कर बोले. उन्होंने योजना आयोग में राज्य बजट पर हरीश रावत को कह दिया कि आप मेरे सीनियर हैं लेकिन मैं भी कई सालों से विधान सभा सदस्य हूँ.

5. एफडीआई के मसले पर देवेन्द्र फड़नवीस ने हरीश रावत की ओर इशारा करते हुये कहा कि हमने कभी इनकी योजनाओं को नहीं नकारा, लेकिन इन्होंने हमसे कभी बात ही नहीं की.

Advertisement

6. हरीश रावत ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि 60 सालों में क्या देश में कुछ नहीं हुआ? उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो देर किस बात की?

7. हरीश रावत ने कहा कि अभी मोदी और फड़नवीस सरकार का हनीमून है, सब अच्छा अच्छा लग रहा है. रावत के इस जुमले पर दर्शकों का ठहाका गूंज उठा.

8. देवेन्द्र फड़नवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह दिया कि इनकी पार्टी में, तो इनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई सुनता ही नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement