Advertisement

मोदी ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर वहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले, 14 अगस्त को आजाद हुआ था.

पाकिस्तान का झंडा पाकिस्तान का झंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर वहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले, 14 अगस्त को आजाद हुआ था.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं.'

एक तरफ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है दूसरी तरफ दिल्ली हाईकमीशन में भी जश्न का माहौल रहा.

हालांकि हाल ही में ये खबर आई थी कि इस बार भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री की बधाई के बाद हो सकता है भारत स्वतंत्रता दिवस पर अपने पड़ोसी को मिठाई भी खिला ही दे.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement