Advertisement

मानसून की वजह से नहीं हो रही है ये बारिश

मौसम के जानकारों का कहना है कि इस समय केरल के तटीय इलाकों में बारिश तो हो रही है, लेकिन ये बारिश मानसूनी हवाओं की वजह से नहीं हो रही है.

मौसम का बदला मिजाज मौसम का बदला मिजाज
सुरभि गुप्ता/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तर भारत हो या पूर्वी भारत या फिर मध्य भारत या दक्षिण भारत हर जगह बादलों की आवाजाही के बीच मौसम सुहाना हो गया है और मई के महीने में जुलाई की तरह का मौसम हो चुका है. दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ों पर बारिश ने भयानक रूप ले लिया है.

Advertisement

इस बार देर से आएगा मानसून
कई लोगों को यह मानसून की बारिश लग रही होगी, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह मानसून की बारिश कतई नहीं है. वैसे तो केरल में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून होती है, लेकिन इस बार खास बात है कि मानसून ने अभी तक भारत की मुख्य भूमि पर दस्तक ही नहीं दी है. ऐसा अनुमान है कि इस बार मानसून देर से आएगा.

रोनू चक्रवात के चलते हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार के आस-पास मानसून 17 मई को ही पहुंच गया था, लेकिन उसी दौरान रोनू चक्रवात के बनने से मानसून की हवाएं साइक्लोन के साथ खिंचकर बांग्लादेश की तरफ चली गई. खास बात यह रही कि रोनू चक्रवात के चलते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई. इसका बुरा असर यह हुआ कि भूमध्यरेखा से बना मानसूनी सिस्टम काफी कमजोर पड़ गया.

Advertisement

आगे नहीं बढ़ पाया मानसून
ऐसी स्थिति में पूरे भारत में हवाओं की दशा-दिशा बदल गई. इन स्थितियों में अरब सागर की नम हवाएं गुजरात के ऊपर होती हुई उत्तर भारत में दाखिल होने लगी और इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से भी नम हवाओं ने उत्तर भारत की तरफ रुख कर लिया. ऐसे में पूर्वोत्तर भारत, उत्तर भारत और मध्य भारत में आंधी के साथ बारिश का सिलसिला तो बन गया, लेकिन इसने मानसून के सिस्टम को आगे बढ़ने से रोक दिया.

केरल में देरी से आएगा मानसून
मौसम के जानकारों का कहना है कि इस समय केरल के तटीय इलाकों में बारिश तो हो रही है, लेकिन ये बारिश मानसूनी हवाओं की वजह से नहीं हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून की बारिश तब मानी जाती है जब दक्षिण-पश्चिम दिशा से आ रही नम हवाएं बारिश लेकर आएं और ये वेदर सिस्टम लंबे समय तक रिमझिम बारिश दे. केरल में मानसून की बारिश देर से आने की आशंका है. इसके लिए मौसम विभाग ने सात दिन की देरी के पूर्वानुमान जारी किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement