Advertisement

मदर टेरेसा को मिली संत की उपाध‍ि, वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने किया ऐलान

वेटिकन सिटी में रविवार को एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस मदर टेरेसा को संत की उपाध‍ि दे दी. दुनियाभर से आए लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.

मदर टेरेसा ने की मानवता सेवा मदर टेरेसा ने की मानवता सेवा
सना जैदी
  • वेटिकन सिटी,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

वेटिकन सिटी में रविवार को एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस मदर टेरेसा को संत की उपाध‍ि दे दी. दुनियाभर से आए लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में केंद्र सरकार का एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ.

Advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता दिवंगत मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशिनरी ऑफ चेरिटी की ननों के मुताबिक मदर की लोकप्रियता के कारण रोम में होने वाले इस समारोह का दुनियाभर में विशेष महत्व था. मिशिनरी ऑफ चेरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर मेरी प्रेमा के नेतृत्व में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 40 से 50 ननों का एक समूह भी इस समारोह के दौरान मौजूद रहा.

कोलकाता के आर्कबिशप थॉमस डीसूजा के अलावा भारत से 45 बिशप इस समारोह के लिए वेटिकन में रहे. पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने की घोषणा मार्च में की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement