Advertisement

सिर्फ 8 हजार में Motorola का 4G स्मार्टफोन

भारत में मोटोरोला के बजट 4G फोन Moto E2 की बिक्री सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो गई है. कंपनी ने पिछले हफ्ते फोन को प्री-ऑर्डर के लिस्ट किया था. ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लि‍पकार्ट पर इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.

मोटोरोला का ई2 4जी स्मार्टफोन मोटोरोला का ई2 4जी स्मार्टफोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

भारत में मोटोरोला के बजट 4G फोन Moto E2 की बिक्री सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो गई है. कंपनी ने पिछले हफ्ते फोन को प्री-ऑर्डर के लिस्ट किया था. ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लि‍पकार्ट पर इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.

लेनोवो की कंपनी मोटोरोला ने इससे पहले पिछले महीने Moto E2 के 3G मॉडल को बिक्री के उतारा था. इस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. कंपनी ने फरवरी में फोन के दोनों मॉडल को लॉन्च किया था. Moto E के इस नेक्स्ट जेन फोन में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी स्क्रीन, फ्रंट कैमरा, दोगुना इनबिल्ट मेमोरी और बेहतर प्रोसेसर जैसी सुविधा दी गई है. फोन की मेमोरी को SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Moto E2 (4G) का पूरा ब्योरा-
डिस्प्ले: 4.5" (540x960 pixel)
सीपीयू: Qualcomm Snapdragon 410
प्रोसेसर: 1.2GHz
रैम: 1GB
कैमरा: 5MP रीयर, 0.3MP फ्रंट
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0
बैट्री: 2390mAh
अन्य: Wi-Fi, Bluetooth 4.0LE, GPS/ A-GPS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement