इज्जत पर बन आई तो युवती ने खुद को लगा ली आग

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में छेडछाड से परेशान एक दलित युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आत्मदाह की कोशिश में युवती लगभग 80 प्रतिशत जल गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में युवती अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. जबकि परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले युवक ने ही उसे जलाया है.

Advertisement
आत्मदाह की कोशिश आत्मदाह की कोशिश

aajtak.in

  • बुरहानपुर,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में छेडछाड से परेशान एक दलित युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आत्मदाह की कोशिश में युवती लगभग 80 प्रतिशत जल गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में युवती अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. जबकि परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले युवक ने ही उसे जलाया है.

बुरहानपुर के लोनी गांव में सोमवार को 18 वर्षीया सीमा (काल्पनिक नाम) अपने घर में अकेली थी. तभी उसके घर के ठीक सामने रहने वाला युवक रमेश उसके घर में जबर्दस्ती घुस आया और लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की ने उसे बाहर जाने को कहा लेकिन वो नहीं माना .

इसी दौरान सीमा ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर युवक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह उसके घर ने नहीं गया तो वह खुद को आग लगा लेगी. रमेश ने इस बात को हल्के में लिया. और वहां से जाने के बजाय सीमा पर तंज कसने लगा. सीमा ने परेशान होकर माचिस जलाई और खुद को आग लगा ली. आग की लपटों में घिरी सीमा घर के बाहर दौड़ी. पड़ोसियों ने उसे किसी तरह बचाकर अस्पताल पहुंचाया.
 
सिटी एसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि सीमा ने खुद को आग लगाने की बात कही है लेकिन परिजनों का आरोप है कि रमेश ने सीमा को आग लगाई. पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपी युवक रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement