
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों समेत सरकारी कॉलेजों में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है.
उन्होंने संत रविदास की जयंती के अवसर पर मैहर शहर में एक कार्यक्रम में अपने फैसले की घोषणा की.
उन्होंने मैहर क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए वहां की यात्रा की. इस महीने की शुरूआत में हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी को 28 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत मिली थी.