Advertisement

पुडुचेरी का LG नियुक्त होने पर किरण बेदी ने जताया सरकार का आभार, कुमार विश्वास ने ली चुटकी

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने में नाकाम रहीं किरण बेदी को राजनैतिक जीवनदान मिला है. वह अब केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में उपराज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.

बीजेपी में आने से पहले अन्ना आंदोलन में जुड़़ी थीं किरण बेदी बीजेपी में आने से पहले अन्ना आंदोलन में जुड़़ी थीं किरण बेदी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी अब पुडुचेरी में उपराज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसे बेदी के राजनीतिक जीवनदान के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यालय से उनकी नियुक्ति‍ की पुष्टि‍ की है. पद संभालने के साथ ही उनकी नई पारी शुरू होगी. जबकि बेदी ने नियुक्ति‍ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

पढ़ें- किरण बेदी ने अपने हौसलों से बनाई पहचान

राजनीतिक सक्रियता से दूर किरण बेदी को नई जिम्मेदारी
देश की पहली आईपीएस रहीं मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी को राष्ट्रपति ने पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया है. इस बाबत रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद किरण बेदी राजनीतिक सक्रियता नहीं के बराबर दिखी है. हालांकि चुनाव के बाद से ही उन्हें नई जिम्मेदारी देने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ थीं सीएम उम्मीदवार
देश की पहली महिला आईपीएस बताई जाने वाली किरण बेदी ने 1972 में भारतीय पुलिस सेवा ज्‍वाइन किया था. इस सेवा में उन्‍होंने लगातर 35 साल तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा दीं. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने सीएम उम्मीदवार उतारा था. इस दौरान वह चुनाव हार गई थीं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल बनाई गई किरण बेदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर बेदी को नई भूमिका के लिए बधाई दी. अन्ना आंदोलन में दोनों सहयोगी थे. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी बन गए थे.

पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस को मिली है जीत
बीजेपी को किरण बेदी के कद और उनकी सामजिक सक्रियता की वजह से भरोसा था कि वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. उन्‍हें दिल्ली के मध्य वर्ग का चहेता उम्मीदवार बताया जा रहा था. लेकिन वह दिल्ली में बीजेपी के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले कृष्‍णा नगर सीट से चुनाव हार गईं थी. पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पुडुचेरी के नतीजे भी गुरुवार को ही सामने आए.

आप नेता कुमार विश्वास ने तंज के साथ दी बधाई
आम आदमी पार्टी के नेता और लोकपाल आंदोलन के दौरान किरण बेदी के साथी रहे डॉ. कुमार विश्वास ने उपराज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. हालांकि विश्वास की बधाई में तंज का पुट शामिल है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि जिनके हाथ में पहले सूरज था, वह जुगनू बटोर कर खुश हैं.

बेदी बोलीं- मिस नहीं करूंगी राजनीति
किरण बेदी ने कहा है कि यह एक नया सेवा कार्य है, बड़ी स्केल की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन बहुत बड़ा मौका है. आप स्केल बढ़ाते रहो तो आप अपने आपको चैलेंज कर सकते हो. उन्होंने काह है कि मैं किसी चीज ( राजनीति ) को मिस नहीं करूंगी. मेरे लिए वो जरूरी है जो मेरे सामने है. विरोधियों के बारे में उन्होंने कहा कि विरोधियों ने ये एक्सपीरियंस तो किया नहीं है. वो तो उसी के बारे में बोलेंगे जो उन्होंने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement