Advertisement

अखिलेश सरकार के मंत्रियों पर फिर बरसे मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकांश मंत्रियों ने शायद पार्टी का चुनाव घोषणापत्र पढ़ा ही नहीं है.

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकांश मंत्रियों ने शायद पार्टी का चुनाव घोषणापत्र पढ़ा ही नहीं है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुलायम ने कहा कि सपा का चुनाव घोषणापत्र केवल 24 पेज का है, लेकिन मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों ने इसे पढ़ा ही नहीं.

Advertisement

मंत्रियों की तरफ देखते हुए मुलायम ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है और अभी मैं पूछूंगा तो कई मंत्री बता नहीं पाएंगे, ये बहुत अफसोसनाक है.

सपा प्रमुख ने कहा कि जब मंत्री घोषणापत्र नहीं पढ़ेंगे तब उन्हें कैसे पता रहेगा कि पार्टी ने जनता से क्या वादे किए हैं. जब मंत्रियों को वादे ही नहीं पता होंगे तो वे पूरे क्या करेंगे.

मुलायम ने कहा कि आम जीवन में जिस तरह गीता, कुरान और बाइबिल का महत्व होता है, ठीक उसी तरह किसी राजनीतिक दल के नेता के लिए उसकी पार्टी का घोषणापत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वे पार्टी मुख्यालय में डेरा जमाने के बजाय जनता के बीच रहें और सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करें, क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पचास से ज्यादा सीटें जीतनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement