Advertisement

शीना मर्डर केस: मुंबई पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, कत्ल की रात खरीदा गया था 10 लीटर पेट्रोल

शीना बोरा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी मुंबई पुलिस के हाथ कुछ बड़े सुराग लगे हैं. मामले में पुलिस को एक सूटकेस डीलर के बारे में भी पता चला है, जिसे इंद्राणी ने मोटी रकम दी थी.

शीना की हत्या में पैसों के लेन-देन का भी एंगल शीना की हत्या में पैसों के लेन-देन का भी एंगल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

शीना बोरा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी मुंबई पुलिस के हाथ कुछ बड़े सुराग लगे हैं. मामले में पुलिस को एक सूटकेस डीलर के बारे में भी पता चला है, जिसे इंद्राणी ने मोटी रकम दी थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीना की हत्या से पहले इंद्राणी ने डीलर से एक बड़ा सूटकेस उपलब्ध कराने को कहा था. इसके बदले उसे टिप के रूप में इंद्राणी ने मोटी रकम दी थी. यही नहीं, इस मामले में गवाह बने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने बताया कि हत्या वाली रात एक शख्स पेट्रोल पंप पर 10 लीटर पेट्रोल और सूटकेस डीलर की तलाश में आया था.

Advertisement

मैच हुआ शीना का DNA
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने दावा किया है कि शीना और इंद्राणी का डीएनए मैच हो गया है. इससे यह भी साबित होता है कि शीना, इंद्राणी की ही बेटी है. है। पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि फॉरेंसिक लैब में शीना के कंकाल का डीएनए इंद्राणी और मिखाइल के डीएनए से मैच कर गया है. पुलिस के पास इस मामले में पहले साइंटिफिक सबूत नहीं था लेकिन डीएनए मैचिंग के बाद पुलिस को अहम सबूत हाथ लगा है. साथ ही इससे यह भी साबित होता है कि रायगढ़ के जंगल में मिला कंकाल शीना का ही है. सोमवार को हाईप्रोफाइल शीना मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इंद्राणी के साथ आरोपी ड्राइवर श्यामवर राय को भी 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है.

Advertisement

देररात कोलकाता से लाया गया संजीव
सोमवार रात मुलजिम संजीव खन्ना को कोलकाता से मुंबई लाया गया. मंगलवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि तीनों आरोपी पिछले 13 दिन से मुंबई पुलिस की रिमांड में थे. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर शाम मुंबई पुलिस खन्ना को हावड़ा जिले में शिवपुर के एक फ्लैट पर ले गई. खन्ना और इंद्राणी शादी के बाद कुछ साल तक इसी फ्लैट में रहे थे.

अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई पुलिस इस फ्लैट के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है और वह यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि जिस रकम से इस फ्लैट को खरीदा गया था, वह कहां से आई. फ्लैट शुरू में संजीव और इंद्राणी को किराये पर दिया गया था. बाद में उन्हें यह बेच दिया गया.’ खन्ना और इंद्राणी से पिछले हफ्ते मुंबई में पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र सामने आया था.

इंद्राणी मुखर्जी के तीसरे पति से देर रात पूछताछ
इंद्राणी मुखर्जी के तीसरे पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से सोमवार देर रात तक मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. खुद पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया और ज्वाइंट कमिश्नर देवेन भारती खार पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. अब तक पीटर मुखर्जी से 43 घंटे तक पूछताछ की गई है. माना जा रहा है कि पीटर से पूछताछ अब फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लेकर की गई है.

Advertisement

मनी एंगल से भी केस की पड़ताल
शीना मर्डर केस में मनी कनेक्शन की पड़ताल के लिए मुंबई पुलिस ने 16 लोगों की टीम बनाई है जिनमें चार्टर अकाउंटेंट से लेकर आर्थिक मामलों के जानकार भी शामिल हैं. ये स्पेशल टीम 300 फाइलों की जांच करेगी. इतना ही नहीं ये खास टीम मुखर्जी परिवार की विदेशों की प्रॉपर्टी को भी खंगालेगी. पुलिस के शीर्षस्थ सूत्रों के हवाले से खबर है कि शीना और मिखाइल दोनों पैसों को लेकर लालची हो गए थे और यह इंद्राणी को नागवार गुजरा. यह कत्ल की बड़ी वजह हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement