
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जारी बहस के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. नांदेड में सीएए के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि हम सीएए को महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे.
मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार है. कई मुस्लिम भाइयों ने कहा था कि बीजेपी उनके लिए सबसे बड़ी दुश्मन है और इसलिए बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस को सत्ता में आना होगा. इसी कारण से हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाई. जब तक महाराष्ट्र में हमारी सरकार है, हम महाराष्ट्र में सीएए लागू नहीं करेंगे. अशोक चव्हाण ने कहा कि हमलोग सीएए पर चर्चा कराना चाहते हैं. देश का संविधान बाबा भीम राव अंबेडकर ने बनाया था जिसे किसी सूरत में नहीं बदला जा सकता. लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता.
कुछ दिन पहले कांग्रेस ने मुंबई में एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर मार्च भी निकाला था. इस मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि बीजेपी ने संविधान को नष्ट करने और देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश की है.
इसी कार्यक्रम में बालासाहेब थोराट ने कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है. थोराट ने ऐसा न होने देने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.