Advertisement

शरीफ ने कहा- भारत के खिलाफ कश्मीर को जारी रहेगा राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन

पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर को लेकर अपनी नीयत जता दी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को संसद में कहा कि भारत के खिलाफ कश्मीर को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रहेगा. इसके अलावा उन्होंने पनामा पेपर्स में अपना और परिवार का नाम आने को लेकर सफाई भी दी.

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ
मोनिका शर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को नेशनल असेंबली में कहा कि वह भारत के खिलाफ कश्मीर को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखेंगे. इसके साथ ही शरीफ ने पनामा पेपर्स में आए नामों की जांच के लिए एक संयुक्त समिति का गठन करने के लिए कहा और अपने परिवार के खिलाफ लगे धनशोधन के आरोपों को खारिज कर दिया.

Advertisement

सदन में आरोपों को किया सामना
पनामा पेपर्स में नवाज शरीफ के परिवार के लोगों का नाम आने के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री से मांग की थी कि वह अपना नाम पाक साफ कराने के लिए सदन का सामना करें जिसके बाद शरीफ ने संसद को संबोधित किया. शरीफ ने नेशनल असेंबली के स्पीकर से पनामा पेपर्स में उल्लेख किए गए नामों की जांच के लिए विपक्ष से विचार विमर्श कर एक विस्तृत प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा.

परिवार पर लगे आरोपों को खारिज किया
शरीफ ने अपने परिवार के कारोबार के मुद्दे पर विस्तार से बात की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उसकी स्थापना बंटवारे से भी पहले हुई थी. उन्होंने धन शोधन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके परिवार ने पाकिस्तान से धन का कोई हस्तांतरण नहीं किया बल्कि यूएई और सउदी अरब में पारिवारिक कारोबार से हुई आमदनी से ब्रिटेन में संपत्तियां खरीदीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जवाबदेही के लिए तैयार हैं लेकिन मांग की कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी दूसरे लोग भी जांच का सामना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement