Advertisement

NDA की घटक PMK का दावा, 'मानसून सत्र में नहीं पास होगा लैंड बिल'

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक पीएमके ने रविवार को चेन्नई में कहा कि संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र के विवादास्पद भूमि विधेयक के पारित होने की संभावना नहीं है और उसने नरेंद्र मोदी सरकार से विधेयक को वापस लेने मांग की.

पीएमके संस्थापक एस रामदास (फाइल फोटो) पीएमके संस्थापक एस रामदास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक पीएमके ने रविवार को चेन्नई में कहा कि संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र के विवादास्पद भूमि विधेयक के पारित होने की संभावना नहीं है और उसने नरेंद्र मोदी सरकार से विधेयक को वापस लेने मांग की.

दोबारा अध्यादेश जारी ना करे केंद्र: PMK
विल्लुपुरम जिले के थलापुरम में पीएमके संस्थापक एस रामदास की अध्यक्षता में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में बिल वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. पार्टी ने कहा, '21 जुलाई को शुरू हो रहे संसद के आगामी सत्र में इस विधेयक के पारित होने की संभावना कम है. अध्यादेश सत्र के समापन से पहले ही खत्म हो जाएगा. उसके बाद केंद्र को अध्यायदेश जारी करने का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए.'

Advertisement

पीएमके ने कहा कि मोदी सरकार भूमि विधेयक को पारित कराने पर अड़ी हुई है. पार्टी ने इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए रामदास की सराहना की.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement