Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

इन 52 कंपनियों के साथ ‘आपका’ फेसबुक डेटा शेयर हुआ

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पिछले कई महीनों से यूजर डेटा चोरी, डेटा बेचने और शेयर करने को लेकर लागातर सवालों के घेरे में है. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग माफी भी मांग चुके हैं और नई पॉलिसी और टर्म्स भी आए हैं. लेकिन अब खबर ये है कि फेसबुक ने यूजर्स की जानकारी लगभग 52 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मेकर्स के साथ शेयर की हैं. इनमें स्मार्टफोन मेकर्स भी हैं जिसके बारे में पहले भी आप सुन चुके हैं.

Advertisement

iPhone X Plus का वीडियो और बेंचमार्क रिजल्ट लीक!

iPhone लॉन्च होने के कुछ ही महीने बाद से अगले iPhone से जुड़ी खबरें सामने आने लगती हैं. अब तो वक्त करीब भी आ चुका है दो से तीन महीने के अंदर नया iPhone आप सब के सामने होगा. यानी अब नए iPhone से जुड़ी खबरें लगातार देखने को मिलेंगी.

Airtel के इन दो प्लान्स में अब नहीं मिलेगा पहले जितना डेटा

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स 149 रुपये और 399 रुपये में डेटा घटा दिया है. कंपनी के इस कदम से जियो को फायदा पहुंच सकता है. कंपनी ने हाल ही में इन प्लान्स में डेटा को पहले की तुलना में बढ़ाया था. इसका फायदा चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा था.

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy On6, कीमत ₹14,490

Advertisement

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने Galaxy On6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन कंपनी के Galaxy On सीरीज में लेटेस्ट मॉडल है. नए स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रुपये रखी है. Samsung Galaxy On6 का मुकाबला भारत में Xiaomi के Redmi Note 5 Pro और Realme 1 के टॉप वेरिएंट से रहेगा.  

Fiio का नया डिजिटल म्यूजिक प्लेयर भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

Fiio ने M7 Hi-Res लॉसलेस म्यूजिक प्लेयर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है. ग्राहकों को डिजिटल म्यूजिक प्लेयर ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement