Advertisement

NEWSWRAP: भारत-रूस में S-400 मिसाइल पर करार आज, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद खास है. आज नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के साथ कई अहम मामलों पर करार करेंगे, जिसमें S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम अहम है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने चुनावी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राज्य के कई बड़े नेताओं को रखा गया है. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें...

भारत और रूस में आज हो सकता है S-400 मिसाइल पर करार (फोटो-ट्विटर) भारत और रूस में आज हो सकता है S-400 मिसाइल पर करार (फोटो-ट्विटर)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद खास है. आज नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के साथ कई अहम मामलों पर करार करेंगे, जिसमें S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम अहम है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने चुनावी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राज्य के कई बड़े नेताओं को रखा गया है. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मोदी-पुतिन ने की डिनर पर चर्चा, S-400 मिसाइल डिफेंस डील पर आज होगा करार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय भारत के दौरे पर हैं. पुतिन के इस दौरे को अमेरिका भी टकटकी लगाए देख रहा है. दरअसल रूस के जरिए भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिलने की संभावना है. अमेरिका को भारत और रूस की यही दोस्ती रास नहीं आ रही. इधर पाकिस्तान की भी इस करार पर नजर है. साथ ही आज 19वीं भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी.

2. राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की समिति-गहलोत, पायलट, सीपी जोशी को अहम जिम्मेदारी

साल से आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने चुनाव की अहम जिम्मेदारी प्रदेश के भरोसेमंद कंधों पर डाली है. कांग्रेस के संगठन महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को चुनाव समिति की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को प्रचार एवं प्रकाशन समिति का प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement

3. सरकारों की कटौती के बाद जानें दिल्ली-मुंबई में आज क्या रेट मिल रहा पेट्रोल-डीजल

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं मुंबई में यह 90 रुपये के दायरे से नीचे आकर 86.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

4. इनसाइड स्टोरी: आखिर कैसे जयराम रमेश के बढ़े दखल ने बढ़ाया कांग्रेस IT सेल प्रमुख दिव्या का सिरदर्द!

कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की चीफ दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या के हाल में इस्तीफे की अटकलों ने खूब हलचल पैदा की. बाद में दिव्या ने खुद ऐसी अटकलों को भ्रामक बता कर इन्हें थामने की कोशिश की. लेकिन सूत्रों की मानें तो बिना आग के धुंआ नहीं उठता. वैसा ही कुछ इस मसले के साथ है.

5. लखनऊ शूटआउट: ब्लैक डे मनाने से पहले नकेल, एक ‘बगावती’ पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ में विवेक तिवारी के हत्यारोपी पुलिसकर्मी के समर्थन में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है. सिपाही सर्वेश चौधरी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. यूपी पुलिस की ये कार्रवाई आज 5 अक्टूबर को ‘बगावती’ पुलिसकर्मियों के ब्लैक डे मनाने के ऐलान के बाद एक सख्त संदेश के तौर पर देखी जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement