Advertisement

दिल्ली: NGT ने MCD को कहा- दो दिन में साफ किया जाए सारा कचरा

दिल्ली में तीनों नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सड़कों पर कचरे के अंबार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) हरकत में आई है. एनजीटी ने बुधवार को स्थानीय निकायों से कहा कि वे दो दिन के भीतर ठोस कचरा हटवाएं और उनकी मदद करने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश दिया.

कचरे के अंबारों पर हरकत में आई एनजीटी कचरे के अंबारों पर हरकत में आई एनजीटी
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

दिल्ली में तीनों नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सड़कों पर कचरे के अंबार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) हरकत में आई है. एनजीटी ने बुधवार को स्थानीय निकायों से कहा कि वे दो दिन के भीतर ठोस कचरा हटवाएं और उनकी मदद करने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश दिया.

तीनों नगर निगम को निर्देश
एनजीटी प्रमुख स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘हम दिल्ली के सभी नगर निगमों को निर्देश देते हैं कि दो दिन के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में अंबार लगे कचरे को साफ करवाएं. हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की दिल्ली सरकार को भी निर्देश देते हैं कि संबंधित स्थानीय निकाय के अधिकारियों को हर प्रकार का सहयोग दिया जाए.’ पीठ ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही उसने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी.

Advertisement

एक वकील ने उठाया मुद्दा
एनजीटी का यह आदेश वकील संजीव राली द्वारा उसके समक्ष किए गए उल्लेख पर दिया गया. वकील ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते दिल्ली की सड़कों और मकानों के सामने कचरे का अंबार लग गया. यह पर्यावरण प्रदूषण के लिए चिंता का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है.

रोज निकलता है 8 हजार मीट्रिक टन कचरा
पीठ ने सौरभ शर्मा द्वारा दाखिल किए गए एक निस्तारित मामले को फिर से खोला. यह मामला पूर्वी दिल्ली निगर निगम की सीमा के भीतर इस साल के शुरू में कचरे का अंबार लगने के बारे में था. इसमें ध्यान दिलाया गया कि दिल्ली में करीब 8000 मीट्रिक टन कचरा प्रति दिन पैदा होता है जिसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement