Advertisement

जीका वायरसः ब्राजील में इमरजेंसी जैसी हालत, ग्वाटेमाला में कहर

रियो डी जेनेरियो के मेयर ने अपनी बात रखते हुए कहा, "बेशक जीका हमारे लिए एक समस्या है, लेकिन यह ओलंपिक खेलों के लिए नहीं है.'

केशव कुमार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 31 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

रियो डी जेनेरियो के मेयर एडुआडरे पेस ने भरोसा दिलाया है कि जीका वायरस से आगामी ओलंपिक खेलों को कोई खतरा नहीं है. ब्राजील में ओलंपिक खेलों का आयोजन अगस्त में होगा और उस वक्त जीका वायरस फैलाने वाले मच्छर नहीं पनपते हैं.

ब्राजील में इमरजेंसी की हालत
मेयर ने अपनी बात रखते हुए कहा, "बेशक जीका हमारे लिए एक समस्या है, लेकिन यह ओलंपिक खेलों के लिए नहीं है.' उन्होंने कहा कि नगर परिषद वर्तमान में ओलंपिक के लिए इमारतों, स्टेडियमों और आवासी ठिकानों पर मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव कराने का काम जारी है. पूरे देश में जीका वारयस के प्रकोप के कारण ब्राजील में इस वक्त इमरजेंसी की हालत है.

Advertisement

क्या है जीका वायरस का खतरा
जीका वायरस एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. एडीज मच्छर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की तरह रुके हुए साफ पानी में पनपता है. डेंगू के मच्छर की तरह ही यह भी दिन में ही काटते हैं. जीका एक ऐसा वायरस है जिससे नवजात शिशुओं के मस्तिष्क को गंभीर नुकसान हो सकता है. ब्राजील में अक्टूबर 2015 से अब तक जीका वायरस की वजह से करीब 4,200 बच्चे माइक्रोसेफेली (एक खास तरह की बीमारी) के साथ पैदा हुए हैं.

ग्वाटेमाला में बढ़ सकती है पीड़ितों की गिनती
ग्वाटेमाला में कम से कम 105 लोगों के जीका से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है. ग्वाटेमाला के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस सप्ताह चेतावनी दी थी कि यह वायरस अमेरिकी इलाकों में ‘विस्फोटक रूप से फैल ’रहा है. इस साल इससे पीड़ित 30 से 40 लाख मामलों के सामने आने की आशंका है.

Advertisement

मौसम की वजह से दोहरी मार
स्वास्थ्य मंत्रालय की महामारीविद जुडिथ गार्सिया ने शनिवार को कहा कि जीका वायरस के संक्रमण के कुल 200 संदिग्ध मामलों में से 105 मामलों की पुष्टि हो गई है. इन 200 में से 68 मामले वर्ष 2015 के हैं. जुडिथ ने कहा कि पुष्ट मामलों के साथ साथ और भी कई लोगों के भी इससे पीड़ित होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि ग्वाटेमाला की आर्द्र जलवायु इस वायरस को तेजी से फैलने में मदद कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement