Advertisement

PCB चीफ शहरयार बोले- ताली दोनों हाथों से बजती है, अब सीरीज की उम्मीद नहीं, मैं लौट रहा हूं

भारत-पाकिस्तान सीरीज अब शायद ही हो पाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. शहरयार ने बीसीबीआई से निराशा जाहिर की है.

Shaharyar Khan Shaharyar Khan
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

भारत-पाकिस्तान सीरीज अब शायद ही हो पाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. शहरयार ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, '48 घंटे बीत गए. कोई जवाब नहीं मिला. अब कोई मीटिंग नहीं होगी. मैं लौट रहा हूं. ताली दो हाथों से बजती है.'

शहरयार ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इतना लंबा इंतजार कराया गया. बावजूद इसके एक फैसला नहीं लिया जा सका. यह ठीक नहीं है. एक बार साफ हो जाए कि सीरीज नहीं होगी, तो हम सारे विकल्प देखेंगे. यह सीरीज दिसंबर में होनी थी .

Advertisement

अब कोई उम्मीद नहीं
शहरयार ने कहा कि अब कोई उम्मीद नहीं बची. मैं निराश हूं. कहीं से ऐसा नहीं लगता है कि भारत अब खेलना चाहता है. इससे पहले शहरयार आईपीएल चीफ राजीव शुक्ला से उनके घर जाकर मिले. हालांकि इसे अनौपचारिक मुलाकात बताया गया.

अंतिम फैसला मनोहर का ही
शहरयार से मुलाकात के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि सीरीज पर अंतिम फैसला शशांक मनोहर ही लेंगे. सीरीज कहां होगी, होगी या नहीं होगी, इन सब पर फैसला बातचीत के बाद ही होगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग गुंडागर्दी से अपनी बात मनवा रहे हैं.

इसलिए नाराज हैं शहरयार
शहरयार ने कहा कि वह बीसीसीबआई चीफ के बुलाने पर भारत आए थे. लेकिन मुंबई में मुलाकात से ऐन पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीसीबीआई मुख्यालय पर ही हमला कर दिया. साथ ही शहरयार को भी न मिलने की धमकी दी. इसके बाद शशांक मनोहर से बातचीत नहीं हो पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement