Advertisement

एमसीडी ने दी रवींद्र की पत्नी को नौकरी

आपको बता दें कि नार्थ दिल्ली की मेयर पहले ही बयान दे चुकी हैं कि भविष्य में नार्थ एमसीडी के किसी भी स्वच्छता आयोजन के ब्रांड एम्बेसडर रवींद्र ही होंगे और उनके नाम से ही नार्थ दिल्ली में स्वच्छता अभियान चलेगा.

नार्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल नार्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

नार्थ एमसीडी ने स्वच्छता के सिपाही रवींद्र कुमार की पत्नी को अपने निगम मे नौकरी दे दी है. रवींद्र की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब उसने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर छात्रों को यूरीन करने से रोक था.

मेयर ने सौंपा नौकरी का पत्र
बुधवार दोपहर नार्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल खुद रवींद्र के घर पहुंची और उनकी पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रवींद्र की पत्नी को नार्थ एमसीडी में बेलदार की कॉन्ट्रैक्ट नौकरी का लेटर दिया. मेयर ने बताया कि रवींद्र की पत्नी ने एमसीडी में नौकरी की पेशकश को स्वीकार कर लिया है. मेयर ने ये भी बताया कि रवींद्र की पत्नी का जब मन करे तब वो नौकरी ज्वाइन कर सकती हैं.

Advertisement

वेंकैया नायडू ने नौकरी देने को कहा था
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मृतक रवींद्र के परिजनों से मुलाकात की थी. उसी दौरान वेंकैया नायडू ने नार्थ एमसीडी कमिश्नर को आदेश दिए थे कि रवींद्र के परिवार में से किसी को नौकरी दी जाए. उनके कहने के 48 घंटे के भीतर ही रवींद्र की पत्नी को नौकरी मिल गयी.

ब्रांड एम्बेसडर भी होंगे रवींद्र
आपको बता दें कि नार्थ दिल्ली की मेयर पहले ही बयान दे चुकी हैं कि भविष्य में नार्थ एमसीडी के किसी भी स्वच्छता आयोजन के ब्रांड एम्बेसडर रवींद्र ही होंगे और उनके नाम से ही नार्थ दिल्ली में स्वच्छता अभियान चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement