Advertisement

ओम पुरी की मौत पर सस्पेंस बरकरार, दूसरी पत्‍नी के पास मिला खोया फोन

बॉलीवुड के वरिष्‍ठ एक्टर ओम पुरी की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. उनका फोन पुलिस ढूढ़ने में नाकाम रही थी. वहीं फोन उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी के पास मिला है.

ओम पुरी ओम पुरी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

बॉलीवुड के वरिष्‍ठ एक्टर ओम पुरी की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. उनका फोन पुलिस ढूढ़ने में नाकाम रही थी. खबरें हैं कि उनका फोन उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी के पास मिला है.

मशहूर एक्टर ओम पुरी की मौत का राज गहराता जा रहा है. एक तरफ जहां पुलिस अभी भी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके. ऐसे में ओशीवारा पुलिस के हाथ अभी भी ओम पुरी का मोबाइल नहीं लगा है जोकि तहकीकात का सबसे अहम हिस्सा हो सकता है.

Advertisement

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

हालांकिे खबरों की मानें तो ओम पूरी का फोन उनकी दूसरी पत्‍नी के पास से बरामद किया गया है लेकिन अभी इस बात की पुष्‍ट‍ि नहीं की जा सकी है.

पुलिस की शुरुआती जांच में ओम पुरी का मोबाइल नहीं मिल रहा था और जब पुलिस ने इस बारे में उनकी दूसरी पत्‍नी नंदिता पुरी से बात की तो उन्‍होंने भी इनकार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की और इसकी आखिरी लोकेशन वर्सोवा मिली जहां नंदिता रहती हैं. पुलिस ने दोबारा नंदिता से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि मोबाइल उनके पास ही है.

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में!

Advertisement

पुलिस ने जब नंदिता से फोन मांगा तो पहले उन्होंने देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह फोन थाने में ही जमा करेंगी. हालांकि उन्होंने पुलिस को फोन सौंपने से पहले उसे फॉर्मेट कर दिया था.

पुलिस फोन से ये देखना चाहती है कि आखिरी समय में उनकी किससे बात हुई और जब अटैक आया तो उन्होंने किसी को फोन किया या नहीं?

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की मौत का कारण अभी साफ नहीं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर्स का कहना है कि ओम पुरी का लीवर सिकुड़ा था जिससे इस बात की आशंका जताई जाती है कि उन्हें ज्यादा शराब पीने की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement