Advertisement

इलाज के दौरान अस्पताल से भागे जवाहर बाग के 15 घायल अतिक्रमणकारी

मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बीते दिनों जवाहर बाग में हुई हिंसा में घायल अतिक्रमणकारी इलाज के बीच में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड से भाग निकले.

घायलों में कुछ आग से जले थे और कुछ को गोलियां लगी थी घायलों में कुछ आग से जले थे और कुछ को गोलियां लगी थी
केशव कुमार
  • आगरा,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बीते दिनों जवाहर बाग में हुई हिंसा में घायल अतिक्रमणकारी इलाज के बीच में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड से भाग निकले. जबकि वहां पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने का दावा किया था.

अस्पताल से भाग निकले 15 अतिक्रमणकारी
भाग निकले 15 अतिक्रमणकारियों से पूछताछ के बाद मथुरा हिंसा मामले में कई जरूरी जानकारी मिलने की गुंजाइश थी. इस घटना के बाद अब उनसे पूछताछ और सबूतों की जांच होने से रह गई. इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए.

भागने वालों में थे कम घायल लोग
एसएन मेडिकल कॉलेज के उन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर्स के मुताबिक बीते दो दिनों में 15 घायल अतिक्रमणकारी एक-एक कर भाग निकले. कम घायल लोगों ने फर्स्ट एड के बाद ही वहां से किनारा कर लिया. अब वहां सिर्फ गंभीर घायल लोग ही बचे हैं.

Advertisement

कमिश्नर बोले- भागने वाले आरोपी नहीं
इलाज के लिए दो तरह के घायलों को वहां लाया गया था. उनमें कुछ लोग आग से जले थे. वहीं दूसरे लोग गोली लगने से घायल हो गए थे. आगरा के डिविजनल कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि भागने वाले अतिक्रमणकारी पुलिस के गिरफ्तार किए हुए आरोपी नहीं थे. वे लोग यहां खुद चलकर इलाज के लिए आए थे. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद यहां लाए गए दंगे के आरोपी अभी भी यहां इलाज करवा रहे हैं.

माहौल को शांत और सामान्य करने की कोशिश
भटनागर ने कहा कि प्रशासन इस बात की निगरानी रख रही है कि एक भी आरोपी बचकर नहीं जा पाएगा. जवाहर बाग हिंसा में शामिल लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना ही पड़ेगा. हम माहौल को शांत और फिर से सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आगरा के फॉरेंसिक लैब में हो रही है सबूतों की जांच
फॉरेंसिक जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि मामले में मिली गोलियों और फिंगर प्रिंट्स की जांच आगरा के लैब में की जा रही है. पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के दूसरे हथियारों की भी जांच की जा रही है. गोलियों के निशान और जलाई गई जगहों को भी जांच में शामिल किया गया है. शवों से पोस्टमार्टम के दौरान मिली गोलियों की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement