Advertisement

अब भारतीय चैनलों पर खुन्नस निकाल रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान में अब सिनेमाहालों में भारतीय फिल्मों का प्रसारण रोक दिया गया है. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कुछ सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन के अभिनय वाली फिल्म पिंक का प्रसारण चल रहा था, जिसे रोक दिया गया.

पाक में भारतीय फिल्मों के प्रसारण रोक पाक में भारतीय फिल्मों के प्रसारण रोक
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान बेशक नकार रहा है, लेकिन दूसरी तरफ, उसने अपनी खुन्नस भारतीय टीवी चैनलों पर निकालना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेरिटी अथॉरिटी (पेमरा) का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद 'देश की वायुतरंगों को अवैध कंटेंट' से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि मुशर्रफ हुकूमत के वक्त भारतीय फिल्मों और सीरियल्स के पाकिस्तान में प्रसारण के लिए नियमों में ढील दी गई थी.

Advertisement

पेमरा ने शनिवार को सभी चैनलों को 'अवैध भारतीय प्रसारण' तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए कहा था. पेमरा ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये कदम उठाया. पेमरा ने रविवार को एक बयान में कहा, 'अवैध डीटीएच के जरिए भारतीय चैनलों के प्रसार और सैटेलाइट टीवी चैनल्स और एफएम रेडियोज पर भारतीय कंटेट के अत्यधिक इस्तेमाल को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए व्यापक रणनीति लागू की जाएगी.'

पेमरा ने कहा कि रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ ने टीवी पर भारतीय ड्रामा और सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति भारत को खुश करने के लिए दी थी. उसके बाद किसी सरकार ने इसे चेक नहीं किया. अब टीवी चैनल्स, एफएम रेडियो और केबल ऑपरेटर्स पर कानून का पालन करने के लिए 15 अक्टूबर तक की डेडलाइन है. पेमरा नियमों के मुताबिक पाकिस्तान के स्थानीय चैनल सिर्फ कुल प्रसारण का 5 फीसदी हिस्सा ही विदेशी प्रसारण का दिखा सकते हैं. लेकिन कुछ चैनल विदेशी कंटेंट अधिकतर भारतीय, टर्किश, अमेरिकी और यूरोपीयन कंटेंट पर ही निर्भर रहते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में अब सिनेमाहालों में भारतीय फिल्मों का प्रसारण रोक दिया गया है. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कुछ सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन के अभिनय वाली फिल्म पिंक का प्रसारण चल रहा था, जिसे रोक दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement