Advertisement

'बजरंगी भाईजान' में भर दो झोली' कव्वाली सॉन्ग पर अदालत जाएंगे साबरी

पाकिस्तान के कव्वाली गायक अमजद साबरी ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में उनके पिता के गाने को बिना उनकी अनुमति के शामिल किए जाने पर भारत की अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है.

Adnan Sami Adnan Sami
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

पाकिस्तान के कव्वाली गायक अमजद साबरी ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में उनके पिता के गाने को बिना उनकी अनुमति के शामिल किए जाने पर भारत की अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है.

'जियो न्यूज' की रि‍पोर्ट के मुताबिक, साबरी ने कहा कि उनके दिवंगत पिता गुलाम फरीद साबरी की प्रसिद्ध कव्वाली 'भर दो झोली' को 'बजरंगी भाईजान' में उनकी अनुमति के बिना शामिल कर लिया गया. संगीतकार साबरी ने कहा कि उन्होंने भारत के वीजा के लिए आवेदन किया है और कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए जल्द ही भारत के दौरे पर जाएंगे.

Advertisement

साबरी ने फिल्म के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और रॉकलाइन वेंकटेश को भी एक कानूनी नोटिस भेजा है. 17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में ही 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

इस फिल्म में 'भर दो झोली' कव्वाली को अदनान सामी ने गाया है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement