Advertisement

ना लंच- ना डिनर, लगातार 12 घंटे तक चली लोकसभा की कार्यवाही, ये थी वजह

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि गुरुवार को सदन रात 12 बजे तक चला. स्पीकर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सदन रात तक चले, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो. संसद पर देश की जनता का भरोसा बढ़ना चाहिए.

गुरुवार को आधी रात तक चला सदन (फाइल फोटो) गुरुवार को आधी रात तक चला सदन (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • गुरुवार को रात 12 बजे तक चली लोकसभा की कार्यवाही
  • बिना लंच और डिनर ब्रेक के लगातार 12 घंटे हुई बैठक

लोकसभा के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. ऐसे कम ही मौके होते हैं जब संसद के दोनों सदन में से किसी एक की भी कार्यवाही आधी रात तक चले. गुरुवार को लोकसभा में ऐसा हुआ. सदन की कार्यवाही रात 12 बजे तक और वो भी लगातार 12 घंटे तक चली. इस दौरान ना ही लंच और ना ही डिनर का ब्रेक हुआ. इस ऐतिहासिक काम के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों का धन्यवाद किया.

Advertisement

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि गुरुवार को सदन रात 12 बजे तक चला. स्पीकर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सदन रात तक चले, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो. संसद पर देश की जनता का भरोसा बढ़ना चाहिए. भारतीय रेलवे से जुड़े मामलों पर सदन में चर्चा हुई, जिसमें करीब 90 सदस्यों ने हिस्सा लिया. ये बहस दोपहर 1.15 बजे शुरू हुई. सभी पार्टियों के सांसदों ने रेलवे से जुड़ा मामला उठाया.

ये भी पढ़ें- सांसदों ने एक सुर में कहा No...स्पीकर को वापस लेना पड़ा प्रस्ताव

इस वर्ष की पहली सबसे लंबी कार्यवाही निचले सदन में 11.57 बजे तक चली. जो सामान्य कार्यवाही से 6 घंटे से ज्यादा रही. संसद के दोनों सदन आमतौर पर प्रत्येक दिन सुबह 11 से शाम 6 बजे तक, सात घंटे काम करते हैं.17वीं लोकसभा का ये तीसरा सत्र है जब निचले सदन ने देर रात तक बैठकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

Advertisement

ओम बिड़ला के प्रस्ताव को सदन ने किया था खारिज

इससे पहले गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही पिछले दिनों बाधित रही है और ऐसे में शनिवार-रविवार को लंबित पड़ी छह अनुदान मांगों पर चर्चा कराई जाए. स्पीकर ने कहा कि अगर सदन की अनुमति हो तो रविवार और शनिवार के अवकाश को रद्द कर अनुदान मांगों पर चर्चा कराई जा सकती है. इतना कहते ही सभी सांसदों ने एक सुर में नो (नहीं) की आवाज बुलंद कर दी.

ये भी पढ़ें- 'CAA की कोई एक धारा बता दो जिसमें किसी की भी नागरिकता जाना दूरबीन से भी दिख जाए'

इसपर स्पीकर ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मत जानना चाहा, जिनपर सदन की कार्यवाही और सरकार का कामकाज चलाने का जिम्मा है. मेघवाल ने सांसदों की नो सुनने के बाद कहा कि सदस्यों ने अपना मत जाहिर कर दिया. हालांकि स्पीकर ने सांसदों को हिदायत देते हुए कहा कि अब कोई लंच ब्रेक नहीं होगा, साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को देर रात तक अनुदान मांगों पर चर्चा चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement