Advertisement

पटना की सड़कों पर विरोध करने उतरी कांग्रेस, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और तारिक अनवर की अगुवाई में जन वेदना मार्च निकाला गया था.

पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (फोटो-रोहित कुमार सिंह) पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (फोटो-रोहित कुमार सिंह)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • हड़ताली चौक पर कांग्रेस समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की
  • लाठीचार्ज में कुछ कांग्रेस समर्थकों को चोट लगी, आंसू गैस भी छोड़े

बिहार में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पटना में रविवार को जन वेदना मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस समर्थकों को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और तारिक अनवर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर जन वेदना मार्च निकाला. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल हड़ताली चौक पर पहुंचा. इसे रोकने के लिए पुलिस ने पहले से बैरिकेड लगा रखी थी. हालांकि प्रदर्शनकारी इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

विरोध प्रदर्शन की तस्वीर

पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगने की भी खबर है. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी इधर-उधर बिखर गए. हालांकि सरकार के खिलाफ उनकी नारेबाजी जारी रही. प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने इस कार्रवाई की आलोचना की है और आगे भी ऐसा आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement