Advertisement

पेट्रोल पर 1 रुपये वैट घटा कर केरल सीएम ने मोदी को दिया ये मैसेज

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मचे हंगामे के बीच केरल साल ने सेल्स टैक्स  में कटौती की अहम घोषणा की है. केंद्र सरकार जहां फिलहाल बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए विचार-विमर्श करने में ही जुटी है

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मचे हंगामें के बीच केरल सरकार ने सेल्स टैक्स में कटौती की अहम घोषणा की है. केंद्र सरकार जहां फिलहाल बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए विचार-विमर्श करने में ही जुटी है, वहीं, केरल ने वैट घटाने की घोषणा कर दी है. केरल सरकार ने वैट में एक रुपये की कटौती की है. यह कटौती एक जून से लागू होगी.

Advertisement

केरल सरकार ने वैट में एक रुपये की कटौती करते हुए बताया कि इससे राज्य को सालाना 509 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा. वैट में कटौती की घोषणा करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि यह केंद्र सरकार के लिए एक कड़ा संदेश है. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाकर आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देनी चाह‍िए.

केरल सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.  आज हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के वित्त मंत्री डॉ. टी एम थॉमस इसाक ने यह प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने भी अपनी मंजूरी दे दी है.

पिछले काफी समय से केंद्र सरकार से मांग की जा रही थी कि वह एक्साइज ड्यूटी में कटौती करे. हालांकि सरकार ने ऐसा कोई भी कदम अभी तक नहीं उठाया है. उसने कहा है कि वह आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए रास्ता तलाश रही है.  

Advertisement

कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बढ़ती कीमतों के बीच केरल पहला राज्य है, जिसने सेल्स टैक्स में कटौती की घोषणा की है. इससे पहले 2015 में ओमान चांडी के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार ने भी ऐसा ही कदम उठाया था आम लोगों को बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए.

मौजूदा समय में केरल तीसरा राज्य है, जहां पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है. इस सूची में पहले पायदान पर महाराष्ट्र है. दूसरे पर पंजाब है. फिलहाल केरल सरकार पेट्रोल पर 32.02 फीसदी और डीजल पर 25.5 फीसदी वैट लगाती है.

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को भी पेट्रोल की कीमत में महज 1 पैसे की कटौती की गई है. पिछले लगातार 16 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में नरमी आना शुरू हो गई है. इसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इनकी कीमतों में कटौती होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement