Advertisement

PM ने रेल बजट की तारीफ की, कहा- प्रभु ने लंबी जंप लगाई

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं पिछली सरकारों के रेल बजट की आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि गत सरकार के पांच सालों के बजट की तुलना में सुरेश प्रभु ने ढाई गुना निवेश के साथ जंप लगाई.'

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश प्रभु के रेल बजट की जमकर तारीफ की. प्रभु के भाषण की समाप्ति पर प्रधानमंत्री अपनी सीट से उठकर रेल मंत्री की सीट के पास गए और हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस रेल बजट का देश की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी असर होगा.

रेल बजट 2016: नहीं बढ़ा यात्री किराया, 2020 तक सबको कन्फर्म टिकट, 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं पिछली सरकारों के रेल बजट की आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि गत सरकार के पांच सालों के बजट की तुलना में सुरेश प्रभु ने ढाई गुना निवेश के साथ जंप लगाई.'

मोदी ने कहा कि यह बजट विकास की दिशा में उत्तम कदम है. उन्होंने अंत्योदय ट्रेन और दीनदयाल डिब्बों को सराहनीय प्रयास बताया. रेल बजट में लम्बी दूरी की पूर्णतया अनारक्षित सुपरफास्ट रेलगाड़ी ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’ चलाने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा लंबी दूरी की कुछ अन्य रेलगाड़ियों में दो से चार ‘दीनदयालु’ सवारी डिब्बे भी लगाने का प्रस्ताव किया गया है.

बजट से जुड़ी सभी खबरें
RAIL BUDGET ANALYSIS: वादे हैं वादों का क्या...रेलवे में फेल है PPP मॉडल
रेल बजट में महिलाओं के लिए ये है खास
ये है रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मिशन 2020
रेल बजट 2016 में 'आम आदमी' की बल्ले-बल्ले
प्रभु की रेल में सब कुछ ठीक नहीं, इन 5 पांच बातों से जानें
रेल बजट में महिलाओं के लिए ये है खास
रेल बजट से नाखुश दिखे लालू, कहा- जनता के साथ धोखा हुआ
PM ने रेल बजट की तारीफ की, कहा- प्रभु ने लंबी जंप लगाई
रेल बजट 2016: नहीं बढ़ा यात्री किराया, 2020 तक सबको कन्फर्म टिकट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement