Advertisement

मोदी के 2 सवालों का भी जवाब नहीं दे पाए यूपी के BJP सांसद

यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका और सबक भी है.

PM नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह PM नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बीजेपी संसदीय बोर्ड बैठक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों से दो सवाल पूछे तो जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की पोल खुल गई. प्रधानमंत्री के सवाल पर सांसद मौन साधे रहे.

दरअसल, मीटिंग में पीएम मोदी ने सांसदों से सवाल किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में कितने ऐसे गांव हैं जहां एनडीए की सरकार बनने के बाद दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंची है. और कितने सांसदों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए पीएमओ एप डाउनलोड किया है.

Advertisement

बीजेपी के लिए सबक
प्रधानमंत्री मोदी के इन दोनों सवालों पर यूपी के सभी बीजेपी सांसद खामोश बैठे रहे. यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका और सबक भी है.

सोशल मीडिया के लिए भी निर्देश
आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद 1529 में से 1248 गांवों में बिजली पहुंचाई गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों को सोशल मीडिया का महत्व भी समझाया और कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि विधायकों के फेसबुक पेज पर कम से कम 25000 और सांसदों के पेज पर कम से कम 50000 लाइक होने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement