देश के सातवें प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को गुरुवार को उनके जन्मदिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. गांधी परिवार ने उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
राजीव गांधी की पत्नी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा, दामाद रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इस मौके पर नमन किया.