Advertisement

बिहार में बाढ़ पर सियासत, 22 दिन में लालू ने नीतीश को बता दिया फेल

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. रोज ब रोज हताहतों की संख्या की संख्या बढ़ रही है. राज्य से आ रही खबरों के मुताबिक बिहार में बाढ़ से काफी तबाही हुई है, वहां पर मरने वालों की संख्या 119 पहुंच गई है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर 93 लाख लोगों पर हुआ है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. रोज ब रोज हताहतों की संख्या की संख्या बढ़ रही है. राज्य से आ रही खबरों के मुताबिक बिहार में बाढ़ से काफी तबाही हुई है, वहां पर मरने वालों की संख्या 119 पहुंच गई है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर 93 लाख लोगों पर हुआ है.

Advertisement

बचाव के लिए प्रशासन कोशिश कर रहा है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक बचाव और राहत कार्य उस स्तर का नहीं है जितनी भयानक तबाही है.

वैसे तो बिहार के सीमांचल इलाके में हर साल ही बाढ़ आती है. तबाही होती है लेकिन इस बार के बाढ़ को 2008 से भी भयानक बतया जा रहा है.

लेकिन इनसब से राज्य के राजनेताओं को कोई असर नहीं पड़ता. नेताओं ने एक दूसरे पर अरोप लगाना. बाढ़ के सहारे अपनी-अपनी राजनीति साधना शुरू कर दिया है.

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार फेल हो गई है. लालू यादव ने कहा है, 'राज्य में बाढ़ आने के बाद भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार उदासीन है. कोई राहत कार्य नहीं चलाया जा रहे हैं. लोग राम भरोसे जी रहे हैं. कोई प्रबंधन नहीं दिख रहा है. लोग दाने दाने को तरस रहे हैं. आपदा प्रबंधन की भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है. मैंने आरजेडी के कार्यकर्ताओं से बिहार में राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.’

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू और उनके बेटों पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राज्य में इतनी बड़ी आपदा आई हुई है. जनता परेशान हैं लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रैलियां कर रहे हैं. उन्हें जनता की कोई फिक्र ही नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement