Advertisement

यूपीः कहासुनी में चली गोली, युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बिजली के तार के लिए चंदे की रकम को लेकर कहासुनी के दौरान गोलीबारी हो गई. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

गोली लगने से घायल युवक की मौत रास्ते में ही हो गई गोली लगने से घायल युवक की मौत रास्ते में ही हो गई
परवेज़ सागर
  • प्रतापगढ़,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बिजली के तार के लिए चंदे की रकम को लेकर कहासुनी के दौरान गोलीबारी हो गई. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

यह घटना जिले के हथिगंवा थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव की है. गांव में बिजली के तार के लिए चंदा जुटाया जा रहा था. इसी दौरान रकम इकट्ठा करने को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि थोड़ी देर बाद गोलीबारी शुरु हो गई. जिसमें 27 वर्षीय हसनैन को गोली लग गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने आज यहां बताया कि गंभीर रूप से घायल हसनैन को इलाज के लिए इलाहाबाद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement