Advertisement

MP: तांत्रिक ने गर्भवती को मारे चांटे और खींचे बाल, वीडियो वायरल

ये पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो गया है. अस्पताल परिसर में इस दरिंदगी को उस वक्त तो किसी ने नहीं रोका, लेकिन बाद में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वो इसकी जांच करेंगे.

वीडियो हुआ वायरल वीडियो हुआ वायरल
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

घटना एमपी के सागर जिले की है जहां गर्भवती महिला को ठीक करने का दावा करने का दावा करने वाले एक ढोंगी तांत्रिक ने अस्पताल में ही उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. तांत्रिक की बेरहमी यहीं नहीं रुकी, उसने गर्भवती महिला के बाल पकड़ उसे फर्श पर घसीटा. लंबे वक्त तक ये तमाशा अस्पताल परिसर में ही चलता रहा, लेकिन किसी ने भी तांत्रिक को रोकने की जहमत नहीं उठाई.

Advertisement

दरअसल, एमपी के सागर निवासी 25 साल की अर्चना को तबीयत बिगड़ने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अर्चना गर्भवती है, लेकिन शनिवार को अचानक परिवार वाले एक तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंचे और अर्चना का इलाज करने को कहा, जिसके बाद तांत्रिक की बर्बरता शुरु हो गई.

तांत्रिक ने सबसे पहले पूजा की और फिर अर्चना को थप्पड़ मारना शुरू कर दिए. थप्पड़ मारना बंद करने के बाद तांत्रिक ने मंत्र पढ़े और फिर गर्भवती के बाल पकड़े और उसे जमीन पर घसीटना शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों के परिजनों और स्टाफ की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका और तांत्रिक खुद ही अपना काम कर अस्पताल से चलता बना. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के परिवार वालों ने भी तांत्रिक का ही साथ दिया. गर्भवती के परिवार वालों का कहना था कि उस पर भूत का साया है और इसलिए उन्होंने तांत्रिक को बुलाया था.

Advertisement

ये पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो गया है. अस्पताल परिसर में इस दरिंदगी को उस वक्त तो किसी ने नहीं रोका, लेकिन बाद में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वो इसकी जांच करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement