Advertisement

गुजरात में 12 शेरों से घिरी एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

जब गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे 108 एंबुलेंस सर्विस से अमरेली के लूनासापुर गांव से जाफराबाद अस्पताल ले जाया जा रहा था. महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकली एंबुलेंस गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि उसका सामना शेरों के एक झुंड से हुआ. झुंड के करीब 11-12 शेरों ने सड़क पर ही एंबुलेंस को घेर लिया.

महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST

गांव की सड़कों पर बब्बर शेर का दिख जाना अमरेली में इन दिनों आम बात हो गया है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है कि महिला को शेरों के झुंड के बीच ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.

दरअसल, तेज बारिश के बीच गुरुवार को जब गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे 108 एंबुलेंस सर्विस से अमरेली के लूनासापुर गांव से जाफराबाद अस्पताल ले जाया जा रहा था. महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकली एंबुलेंस गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि उसका सामना शेरों के एक झुंड से हुआ. झुंड के करीब 11-12 शेरों ने सड़क पर ही एंबुलेंस को घेर लिया.

Advertisement

इस दौरान करीब 20 मिनट तक ऐसे ही हालात बने रहे. आखिरकार एंबुलेंस स्टाफ ने डॉक्टर को फोन किया और जानकारी लेकर डिलीवरी करवाई. 108 एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिक स्टाफ ने बेहद साहस दिखाया और प्रसव प्रकिया में मकवाना की मदद की. जबकि इस बीच तीन नर शेर समेत 12 शेर गाड़ी का रास्ता रोके रहे और एंबुलेंस के चारों ओर चक्कर लगाते रहे. नवजात को बेबी वॉर्मर में रखने के बाद ड्राइवर ने एंबुलेंस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया.

फिर कुछ मिनटों में ही रास्ता साफ हो गया. महिला और नवजात को जाफराबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऐसा पहली बार नहीं है कि 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का सामना शेरों से हुआ हो. अमरेली के गांवों में अक्सर शेर दिखते हैं. ऐसे में उनके स्टाफ को स्थिति से निबटने के लिए ट्रेनिंग दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement