Advertisement

विधि आयोग को स्थायी संस्था बनाने की योजना ठंडे बस्ते में

विधि आयोग को एक स्थायी संस्था का रूप देने के प्रस्ताव को फिलहाल सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है और हर तीन साल पर पुनर्गठन की मौजूदा व्यवस्था को जारी रखने का फैसला किया है.

कानून मंत्रालय अब 21वें विधि आयोग का गठन करेगा कानून मंत्रालय अब 21वें विधि आयोग का गठन करेगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

विधि आयोग को एक स्थायी संस्था का रूप देने के प्रस्ताव को फिलहाल सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है और हर तीन साल पर पुनर्गठन की मौजूदा व्यवस्था को जारी रखने का फैसला किया है.

विधि मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग ने हाल ही में विधि आयोग को संसदीय कानून या एक आधिकारिक आदेश (केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रस्ताव) के जरिए एक स्थायी संस्था बनाने का प्रस्ताव दिया था. विधि आयोग जटिल कानूनी मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है.

Advertisement

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को लगा कि मौजूदा प्रणाली लागू रहनी चाहिए. इसके बाद प्रस्ताव को टालने का यह कदम उठाया गया.

मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल हर तीन साल पर आयोग का पुनर्गठन करता है. आयोग के पुनर्गठन के बाद आयोग चलाने के लिए एक नया अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किए जाते हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले माह संस्था के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी. मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ, कानून मंत्रालय अब 21वें विधि आयोग का गठन करेगा. 20वें आयोग का तीन वर्षीय कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया था.

कानून मंत्रालय आयोग के अध्यक्ष के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नामों के चयन की प्रक्रिया में है. इन नामों में कुछ नाम उच्च न्यायालय के उन मुख्य न्यायाधीशों के भी हो सकते हैं, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं.

Advertisement

आयोग की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश करते हैं. पहले आयोग का गठन वर्ष 1955 में हुआ था.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement