Advertisement

पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये अहम फैसले

मीटिंग में एक अहम फैसला ये लिया गया कि पंजाब के सीएम तमाम कैबिनेट, राज्य मंत्री और विधायक, ब्यूरोक्रेट्स अपनी सरकारी गाड़ियों पर लाल बत्ती या अन्य कोई बत्ती नहीं लगाएंगे. पंजाब कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इलेक्शन के दौरान वादा किया था कि पंजाब में सरकार बनने पर लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर खत्म किया जाएगा.

पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

पंजाब सरकार की सत्ता पर काबिज कैप्‍टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में शनिवार को कैबिनेट की पहली हुई. इस बैठक में किसान कर्ज, राज्य के आर्थिक मामले और नशे सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में एक्साइज पॉलिसी की नई नीति को मंजूरी दी गई.

पंजाब में नई एक्साइज पॉलिसी लाई जाएंगी और शराब के ठेकों से मिलने वाले रेवेन्यू में धांधली को रोकने और रेवेन्यू में बढ़ोतरी करने के लिए इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा. किसानों के कर्ज माफी को लेकर अगले 2 महीने में पंजाब सरकार एक पॉलिसी तैयार करेगी और ये पॉलिसी लागू होने तक बैंकों के पास गिरवी रखी किसानों की जमीनों को बैंक नीलाम नहीं कर सकेंगे. ड्रग्स को रोकने के लिए एडिशनल डीजीपी की अध्यक्षता में एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी. जो पंजाब में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगाएगी.

Advertisement

लाल बत्ती की गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक
मीटिंग में एक अहम फैसला ये लिया गया कि पंजाब के सीएम तमाम कैबिनेट, राज्य मंत्री और विधायक, ब्यूरोक्रेट्स अपनी सरकारी गाड़ियों पर लाल बत्ती या अन्य कोई बत्ती नहीं लगाएंगे. पंजाब कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इलेक्शन के दौरान वादा किया था कि पंजाब में सरकार बनने पर लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर खत्म किया जाएगा. इसी कड़ी में ये अहम फैसला कैबिनेट में लिया गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके भी कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी.

पंजाब में डीटीओ अफसर का पद समाप्त कर दिया गया है, अब इनकी जगह ट्रांसपोर्ट महकमे का काम स्थानीय एसडीएम संभालेंगे.

आपको बता दें कि चंडीगढ़ के पंजाब राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को भी बहुत ही सादा रखा गया था. कैप्टन के इस सादे शपथ ग्रहण का मकसद जनता के बीच यह संदेश देना था कि कांग्रेस सरकार किसी भी तरह की फिजूलखर्ची नहीं होने देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement